Jim Carrey Death Viral News: हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी ‘द मास्क’, ‘सॉनिक’, ‘डम्ब एंड डम्बर’ और ‘एज वेंचुरा पेट डिटेक्टिव’ जैसी हिट फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इसी बीच हॉलीवुड एक्टर जिम कैरी (Jim Carrey) के निधन की खबर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। ऐसे में उनके फैंस भी इस खबर को सुनने के बाद सदमे में हैं। 61 साल की उम्र में भी जिम कैरी को कई इवेंट्स पर देखा जाता है। आखिर क्या है इस खबर की सच्चाई?
सोशल मीडिया पर वायरल हुई निधन की खबर (Jim Carrey Death Viral News)
आज भी कैरी अपनी कॉमेडी और एक्टिंग से फैंस को हंसाते हैं लेकिन उनके निधन की खबर ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर फेल रही उनके निधन की खबर एक दम फेक हैं। एक्टर एक दम ठीक हैं और हेल्थी लाइफ जी रहे हैं। इतना ही नहीं जिम कैरी (Jim Carrey) सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अपनी वीडियो शेयर करते रहते हैं।
यह भी पढ़ें: ‘इसमें स्पॉइलेर्स नहीं…’, Jawan को लेकर फैन ने किया ट्वीट तो Shah Rukh Khan ने दिया ये जवाब…
फेक है Jim Carrey के निधन की खबर
The Mask फेम एक्टर जिम कैरी के निधन की खबर अचानक ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। इसी बीच एक्टर ने अपनी साल 1995 में रिलीज हुई एक पुरानी फिल्म ‘ऐस वेंच्युरा: व्हेन नेचर कॉल्स’ (Ace Ventura: When Nature Calls) का एक क्लिप साझा किया और साथ में लिखा ‘REHEHEHEALLY!?’ और साथ ही उन्होंने एक हंसी वाला इमोजी भी शेयर किया।
Jim Carrey को दो गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार से नवाजा जा चुका है
जिम कैरी एक कनेडियन-अमरीकी फिल्म एक्टर और कॉमेडियन हैं। इसके अलावा उनको दो गोल्डेन ग्लोब पुरस्कार ( Golden Globe Awards) से नवाजा जा चुका है। इसके साथ ही वो चार बाकी अवॉर्ड्स के लिए नामांकित हो चुके हैं। कैरी ने साल 1979 में टोरंटो, ओंटारियो में एक स्टैंडअप कॉमेडियन के तौर पर अपनी शुरुआत की थी।