Vince Zampella: फेमस वीडियो गेम कॉल ऑफ ड्यूटी के को-क्रिएटर विंस जैम्पेला की मौत हो गई है. सोमवार के दिन उनकी एक कार दुर्घटना में जान चली गई.इस घटना के बारे में खुद गेमिंग कंपनी इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स ने दी है. यह हादसा रविवार को लॉस एंजिल्स में हुआ था, जिसका वीडियो भी अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिस दौरान यह हादसा हुआ, तब विंस अपनी रेड फरारी कार में सवार थे और तभी उनकी कार का बैलेंस बिगड़ गया, जिससे वह आग की चपेट में आ गए और तभी उनकी मौत हो गई.
तेज रफ्तार कार ने ली जान
कैलिफोर्निया पुलिस के मुताबिक विंस के साथ कार में एक और शख्स सवार था. वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कार काफी तेज रफ्तार में थी और जैसे ही वो टनल से बाहर निकली वह कंक्रीट के बैरियर से टकरा गई, जिससे बैलेंस बिगड़ा और फिर कार में आग लग गई. आस-पास के लोग इस कार क्रैश को देख हैरान रह गए.
मौके पर ही हो गई कार में सवार दोनों शख्स की मौत
जानकारी के मुताबिक हादसा काफी भयानक था. कार में बैठे दोनों शख्स में से एक बाहर जा गिरा और दूसरे व्यक्ति को आसपास के मौजूद लोगों ने बाहर निकाला. हालांकि इस हादसे में दोनों की हो मौके पर मौत हो गई. पुलिस फिलहाल मौत के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
विंस जैम्पेला ने गेमिंग की दुनिया में बनाया था बड़ा नाम
विंस जैम्पेला की बात करें तो उनके वीडियो गेम ने को 100 मिलियन से भी ज्यादा लोगों ने खेला है. उन्होंने अपने गेमिंग करियर की शुरुआत 1990 में शूटर गेम्स से की थी और उसके बाद साल 2003 में कॉल ऑफ ड्यूटी लॉन्च किया था. साल 2010 में उन्होंने रेस्पॉन की स्थापना की, जिसके राइट्स 2017 में इलेक्ट्रॉनिक आर्ट्स को दे दिए.
यह भी पढ़ें- Kapil Sharma को लगा बड़ा झटका, द ग्रेट इंडियन कपिल शो 4 के आते ही हुआ केस