ये इंफ्लूएंसर अपनी फेक तस्वीरें पोस्ट कर सोशल मीडिया पर बढ़ाती थी फॉलोअर्स और कमाती थी पैसा
gemma collins big brother
Gemma Collins Photoshop Scandal: आज के समय में ऐसे बहुत से इंफ्लूएंसर हैं जो पैसे कमाने के लिए किसी भी तरह की फोटो और वीडियो पोस्ट करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी ही इंफ्लूएंसर से मिलवाने जा रहे हैं जो पैसे कमाने के लिए जानबूझकर अपनी फोटोस को एडिट करके खुद को मोटा दिखाती थी, ताकि लोग ज्यादा से ज्यादा है उन्हें देखें, उनकी फोटो शेयर करें और उनके फॉलोअर्स बढ़ जाएं। चलिए जानें, कौन है ये एक्टर।
कौन है ये इनफ्लुएंसर
यह इनफ्लुएंसर अब टीवी पर्सनालिटी और रियलिटी टीवी स्टार बन चुकी हैं, जिनका नाम है जेम्मा कोलिन्स। जेम्मा कोलिन्स दीवा स्टार का खिताब पा चुकी हैं। वे बिग ब्रदर में भी शिरकत कर चुकी हैं। 48 साल की जेम्मा को डांस शो Dancing on Ice से खूब स्टारडम मिला।
अपने किए पर है पछतावा
अपने स्ट्रगल के दिनों के बारे में बात करते हुए इनफ्लुएंसर जेम्मा कोलिन्स का कहना है कि आप अपने शरीर के आकार को छुपाने के लिए आप किसी भी हद तक जा सकते हैं। उन्होंने कहा, मैंने अपनी स्किन का फैट बढ़ाकर फोटोज को क्रॉप करके फेक फोटोज सोशल मीडिया पर लगाई थीं। इससे जेम्मा को काफी मोटी धनराशि मिलती थी। उन्होंने कहा कि हालांकि मैंने जो काम किया है, मुझे उस पर गर्व नहीं बल्कि पछतावा है।
क्यों किया ऐसा
दरअसल, जेम्मा कोलिन्स अपने को-स्टार्स की तरह ही काम ढूंढ रही थीं। इनको काम मिलना मुश्किल हो रहा था तो ऐसे में इन्होंने अपनी फोटोज को एडिट करके सोशल मीडिया पर पोस्ट करना शुरू कर दिया। रियलिटी स्टार ने द मेल के 'एवरीथिंग आई नो अबाउट मी' के पॉडकास्ट पर बताया कि उस समय उनकी उम्र कम थी और वह गेम खेलती थीं। अपनी तस्वीरों के लिए अधिक पैसे कमाने के लिए पार्क में खड़े होकर जानबूझकर खुद को मोटा दिखाती थीं।
उन्होंने कहा, उनकी राय में उन्होंने भी वही किया जो इस इंडस्ट्री में लोग जीवित रहने के लिए या पैसे कमाने के लिए करते हैं। हालांकि वह उन मौकों के लिए शुक्रगुजार हैं जो उन्हें मिले हैं, लेकिन उनके अब सोशल मीडिया पर काफी बड़ी संख्या में फॉलोअर्स है। जेम्मा को इस बात का पछतावा होता है उन्होंने जो भी किया। अब उनको यह समझ में आता है कि बड़ी संख्या में फॉलोअर्स एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। इसलिए अपने प्रोफाइल पर किसी भी प्रोडक्ट को प्रमोट करने से पहले अब वे उस पर पूरी तरह रिसर्च करती हैं।
ये भी पढ़ें: फिर बदसलूकी की शिकार हुई पाकिस्तानी एक्ट्रेस, पोस्ट में लिखा-ये मंजूर नहीं, मैं डर जाती हूं
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.