Saturday, 4 January, 2025

---विज्ञापन---

Zannat Zubair Bold Looks: चाहते हैं बोल्ड दिखना? तो लें जन्नत जुबैर के इन लुक्स से लें आइडिया

Zannat Zubair Bold Looks: आज के समय में हर कोई स्टाइलिश (Stylish) दिखना चाहता है। चाहे वो वर्किंग वीमेन हों, हाउस वाइफ हों या फिर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स। सभी को अपने लिए बेस्ट ऑउटफिट्स की तलाशी रहती है। अगर आप भी बेस्ट ऑउटफिट्स की तलाश में हैं तो हम राय देंगें कि, आप जन्नत ज़ुबैर […]

Zannat Zubair Bold Looks
Zannat Zubair Bold Looks

Zannat Zubair Bold Looks: आज के समय में हर कोई स्टाइलिश (Stylish) दिखना चाहता है। चाहे वो वर्किंग वीमेन हों, हाउस वाइफ हों या फिर कॉलेज गोइंग स्टूडेंट्स। सभी को अपने लिए बेस्ट ऑउटफिट्स की तलाशी रहती है। अगर आप भी बेस्ट ऑउटफिट्स की तलाश में हैं तो हम राय देंगें कि, आप जन्नत ज़ुबैर के स्टाइल कि फॉलो कर सकती हैं।

जन्नत ज़ुबैर (Zannat Zubair ) वो एक्टेस हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी लेकिन आज वो इस मुकाम पर हैं कि वो किसी पहचान की मोहताज नहीं। इंस्टाग्राम पर जन्नत के 45 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं। आये दिन वो अपने स्टाइल और अदाओं से सोशल मीडिया पर धमाल मचाये रहती हैं। आज हम उनके कुछ ऐसे लुक्स आपके सामने ला रहे हैं, जिनसे आप टिप्स ले सकती हैं। और अपने आपको किसी भी मौके के लिए तैयार कर सकती हैं।

Zannat Zubair Look

Zannat Zubair Look

जन्नत ज़ुबैर हर लुक में बेहद गॉर्जियस लगती हैं। इस फोटो में जन्नत ने पर्पल कलर कि साड़ी वियर कर रखी है, साथ में ओपन हेयर के साथ न्यूड मेकअप से लुक को कंप्लीट किया हुआ है। अगर आप सिंपल सोबर लुक पसंद करती हैं और साड़ी पहनने कि शौकीन हैं तो उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Zannat Zubair lehenga look

Zannat Zubair lehenga look

इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है और आपको शादी में जाना है तो आप ज़न्नत के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। येलो कलर के इस लहंगे में ज़न्नत बेहद खूबसूरत लग रही हैं साथी में उन्होंने मैचिंग चोकर और  एयरिंग्स को पेयर किया हुआ है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रहा है। आप भी उनकी तरह न्यूड मेकअप और हेयर स्टाइल के साथ इस तरह कि ड्रेस को वियर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें:Navya Nanda Naveli Style: स्टार किड नव्या नवेली नंदा नहीं है किसी एक्ट्रेस से कम, हर लुक में लगती हैं गॉर्जियस

Zannat Zubair Bold Look

Zannat Zubair Bold Look

वैसे तो जन्नत हर ड्रेस में मस्त लगती हैं लेकिन इस हाई स्लिट बॉडीकॉन ड्रेस में तो वो आग ही लगा रही हैं। अगर आप किसी पार्टी में जाने की तैयारी में हैं और ड्रेस को लेकर कंफ्यूज हैं तो इस लुक से आपको अच्छे टिप्स मिल सकते हैं। क्योंकि इस लुक में जन्नत ने स्टाइलिश ड्रेस के साथ हाई हिल्स और ओपन कर्ल हेयर विथ न्यूड मेकअप से बोल्ड अवतार लिया हुआ है।

Zannat Zubair Black Look

Zannat Zubair Black Look

जन्नत का ब्लैक ऑउटफिट अवतार भी उनके फैंस को बेहद पसंद आ रहा है। इस लुक को ऑफिस, कॉलेज जाने वाले लोग कैरी कर सकते हैं। अगर आप अपने लुक को स्टाइलिश बनाना चाहते हैं तो जन्नत के इस लुक को रिक्रिएट कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें:Basant Panchami Look: बसंत पंचमी के लिए लेना है येलो ऑउटफिट, तो इन एक्ट्रेस से ले सकती हैं आइडिया

Actress Zannat Zubair

Actress Zannat Zubair

अगर आप बोल्ड लुक चाहते हैं तो ज़न्नत के इस लुक से आपको बहुत मदद मिल सकती है। इस ब्लैक ऑउटफिट में वो बेहद बोल्ड नजर आ रही हैं साथ में हाई हिल्स और परफेक्ट मेकअप ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए हैं। इस लुक में वो बेहद सीजलिंग लग रही हैं।

Zannat Zubair Gorgeous Look

Zannat Zubair Gorgeous Look

जन्नत के ब्लैक साड़ी लुक ने धमाल मचा दिया है। उनके फैंस इस लुक को दिल खोलकर प्यार दे रहे हैं। अगर आप ऑफिस कि पार्टी में इस लुक के साथ एंट्री करें तो चरों तरफ बवाल मच जायेगा।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: Jan 21, 2023 11:21 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.