Valentine’s Day Looks: फरवरी के महीने की शुरुआत होते ही हर तरफ प्यार भरा नजारा देखने को मिलता है। क्योंकि प्यार के प्रतीक सभी डे जैसे रोज डे, किस डे हग डे (Rose Day, Kiss Day Hug Day) और सबसे इम्पोर्टेन्ट डे यानि वेलेंटाइन डे (Valentine’s Day) इस महीने में आता है। इस दिन का कपल्स बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं और खास दिन को और भी खास बनाने किए लिए कई सारी तैयारियां भी करते हैं।
लड़कियां इस दिन के लिए कुछ ज्यादा ही उत्साहित रहती हैं, वो अपने ऑउटफिट्स को लेकर बड़ी कन्फ्यूज्ड रहती हैं। अगर आप भी अपने ऑउटफिट्स को लेकर परेशान हैं तो हम आपकी मदद करते है। आप इन सेलेब्रिटीज़ से टिप्स लेकर अपने वेलेंटाइन डे को खास बना सकती हैं।
यह भी पढ़ें:Old Saree Lehenga: पुरानी साड़ी को कई बार पहनकर हो गए हैं बोर, तो बनायें ये डिजाइनर ड्रेस

अथिया शेट्टी (Athiya Shetty) को फैशन सेंसेशन माना जाता है। उनके सभी लुक अपने आपमें अलग होते हैं। अगर आप वैलेंटाइन डे के दिन गॉर्जियस लुक पाना चाहती हैं तो अथिया के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। रेड कलर के पेंट सूट के साथ रेड लिपस्टिक लगाए अथिया बहुत गॉर्जियस लग रही हैं। उन्होंने ओपन हेयर और मिनिमल जूलरी के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया है। बता दें कि, हाल ही में अथिया शेट्टी केएल राहुल शादी के बंधन में बंधे हैं। और ये इन दोनों का ये शादी के बाद का फर्स्ट वेलेंटाइन डे होगा।

वेलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ आउटिंग का प्लान बना रही हैं तो आप शनाया कपूर (Shanaya Kapoor) के व्हाइट लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं। शनाया कपूर इस शार्ट व्हाइट ड्रेस में बेहद बोल्ड लग रही हैं। साथ में शिमरी हैंड पर्स और मैचिंग फुटवियर उनके लुक को और भी ज्यादा मस्त बना रहा है।

अगर आप वेलेंटाइन डे के दिन अपने आपको सबसे खूबसूरत दिखाना चाहती हैं तो मौनी राय (Mouni Roy) के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। इस फोटो में मौनी राय ने वाइन कलर कि शिमरी बॉडीकॉन ड्रेस पहनी हुई है, जिसमें वो फैंस के होश उड़ा रही हैं।
यह भी पढ़ें:Mouni Roy Bold Look: मोनी राय के बोल्ड लुक ने मचाई आफत, फैंस हार बैठे दिल

अनन्या पांडे (Ananya Pandey) अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं। अगर वेलेंटाइन डे के दिन आप भी बोल्ड अवतार कैरी कर अपने पार्टनर के होश उड़ाना चाहती हैं तो अनन्या पांडे के इस लुक को रिक्रिएट कर सकती हैं । साथ में न्यूड मेकअप और मिनिमल जूलरी के यूज से अपने लुक को कंप्लीट कर सकती हैं।
अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें