Trendy Sunglasses In Summer: चिलचिलाती गर्मियों की शुरुआत हो चुकी है। इस मौसम में तेज धुप की वजह से आंखों पर बुरा असर पड़ता है। कई बार तो तेज धुप की वजह से आइज में जलन भी होने लगती है। ऐसे में धूप से बचने के लिए लोग सनग्लास इस्तेमाल करते हैं। लेकिन कई बार हम लोग ऐसे सनग्लास ले लेते हैं जो हमारी पर्सनैलिटी पर सूट नहीं करते। फिर होता ये है की उसे लगाने का मन ही नहीं करता।
अगर आप भी समर सीजन में अपने लिए सनग्लास सर्च कर रहे हैं जो आपकी पर्सनैलिटी में भी चार चांद लगा दें तो आज का आर्टिकल आपके बड़े काम का है। आज हम आपके लिए कुछ लेटेस्ट स्टाइल के सनग्लास लेकर आ रहे हैं जो आपकी मदद कर सकते हैं। आइए देखें कुछ खास तस्वीरें।
मिरर सनग्लासेस Trendy Sunglasses In Summer
मिरर सनग्लास ऐसे सनग्लास हैं जो सदाबहार होते हैं। ये कभी भी आउट ऑफ फैशन नहीं होते। साथ ही मिरर सनग्लासेज बहुत ही नाइस लुक देते हैं। आप इन्हें वेस्टर्न ड्रेस के साथ कैरी करेंगें तो ज्यादा क्लासी लुक लगेगा। इन दिनों ये सनग्लास बहुत ही ज्यादा ट्रेंड में हैं।
राउंड सनग्लासेज Trendy Sunglasses In Summer
अगर आप अपने लिए बेस्ट सनग्लास सर्च कर रहे हैं तो राउंड सनग्लासेस ले सकते हैं। ये काफी ट्रेंड में चल रहे हैं। ये सनग्लास आपको सबसे अलग और बेहतरीन लुक देंगे। साथ ही गर्मी में आपको धूप से भी बचाएंगे। आप इन सनग्लासेस को जीन्स टॉप के साथ वियर कर सकती हैं।
कलर्ड सनग्लासेस
चाहते हैं गर्मियों में परफेक्ट लुक तो इसे समर सीजन में आप अपने लिए कलर्ड सनग्लासेज जरूर लें। ये आपके लुक में चार चांद लगा देंगे। इन दिनों कलर्ड सनग्लासेस ट्रेंड में भी हैं। खास बात ये है की इन सनग्लासेस में कई सारे कलर ऑप्शन भी हैं। जो आप अपनी ड्रेस के मैचिंग के अकॉर्डिंग पहन सकते हैं। आप येलो, पेस्टल शेड और बेबी ब्लू कलर के कलर्ड सनग्लासेस किसी भी ड्रेस के साथ वियर कर सकते हैं।
ओवरसाइज्ड सनग्लासेस Trendy Sunglasses In Summer
ओवरसाइज्ड सनग्लासेस का स्टाइल कभी भी पुराना न होने वाला स्टाइल है। इस स्टाइल को कई लोगों ने ट्राई किया है। दरअसल ओवरसाइज्ड सनग्लास का स्टाइल सेलेब्स लेकर आये हैं। अक्सर किसी न किसी एक्ट्रेस को ओवरसाइज्ड सनग्लास के साथ कहीं न कहीं स्पॉट कर लिया जाता है। ये सनग्लास लगते भी बहुत अच्छे हैं। बता दें कि इन सनग्लास में आपकी आंखें ज्यादा सुरक्षित रहती हैं लुक भी प्यारा आता है।