Thursday, 26 December, 2024

---विज्ञापन---

Opinion: कभी बिना कपड़े तो कभी छोटी ड्रेस, अब बॉडी पर चुंबन ही चुंबन, आखिर Urfi Javed क्यों करती हैं यह सब?

Opinion: उर्फी जावेद ने इंस्टाग्राम पर एक बार फिर टॉपलेस फोटोज शेयर की है। आखिर उर्फी बार-बार क्यों टॉपलेस होकर फोटोज पोस्ट करती हैं।

urfi javed
image credit: e24 edit

Opinion: सोशल मीडिया पर सेंसेशन उर्फी जावेद (Urfi Javed) का अक्सर ही अपने अजीबोगरीब फैशन को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। उर्फी सोशल मीडिया पर अपनी एक से बढ़कर एक बोल्ड फोटो शेयर करती रहती हैं, हालांकि वो कभी-कभी संस्कारी लुक में भी दिखाई देती हैं। एक बार फिर उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की हैं, जिसमें वो फिर से टॉपलेस दिखाई दे रही हैं। लाइमलाइट में रहने के लिए उर्फी अक्सर ही टॉपलेस होकर या फिर अलग-अलग आउटफिट पहनकर लोगों को ध्यान अपनी तरफ खींचती रहती हैं। एक्ट्रेस की इन फोटोज पर यूजर्स जमकर कॉमेंट कर रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं।

उर्फी का नया लुक (Urfi Javed New Look)

उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने इंस्टाग्राम अपनी लेटेस्ट फोटोज शेयर की है, जिसमें वो सोफे आगे टॉपलेस बैठकर पोज देती दिखाई दे रही हैं। इस तस्वीर में उर्फी की बॉडी पर लिपस्टिक के निशान बने दिखाई दे रहे हैं, इन तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने उन्हें किस किया हो। उर्फी इससे पहले भी कई बार टॉपलेस नजर आ चुकी हैं और लोग उनकी इस हरकत पर उन्हें बुरी तरह से ट्रोल भी करते हैं। इसके बावजूद उर्फी अपनी हरकतों से बाज नहीं आती हैं और वो आए दिन कुछ ना कुछ नया अतरंगी आउटफिट लेकर लोगों का दिमाग घूमाने सामने आ जाती हैं।

यूजर्स के रिएक्शन (Opinion)

उर्फी जावेद के लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘कोन है वो भाग्यशाली शख्स जिसने आपको चूमा।’ दूसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘मुझे आश्चर्य है कि ये किस कौन करा होगा कितना अजीब हुआ होगा।’ तीसरे यूजर ने कॉमेंट कर लिखा, ‘किस किसने किया।’ एक अन्य यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ‘लुक लाइक ए WOW’ एक अन्य ने कह, ‘कौन दे रहा है तुम्हें… यहां-वहां पप्पी’ एक और यूजर ने कॉमेंट में लिखा, ‘मेरे भाई को कैमरामैन बना लो।’

उर्फी ने बदला रूप (Opinion)

उर्फी जावेद ने टीवी सीरियल से अपने करियर की शुरुआत की थी। वो बिग बॉस ओटीटी सीजन 1 में भी नजर आ चुकी हैं, जहां वो काफी जल्दी शो से बाहर हो गई थीं। उसके बाद से उर्फी ने पॉपुलर होने के लिए एक नया ही फंडा अपना लिया है, जिसका वो आजकल यूज करके वो अक्सर ही लाइमलाइट में भी आ जाती हैं। कभी जूट से बनी ड्रेस पहन लेती हैं, तो कभी तार लपेट लेती हैं.. इतना ही नहीं अब तो वो अक्सर ही टॉपेलस होकर फोटोशूट कराती नजर आती हैं।

कभी सावत्री-कभी मेनका (Opinion)

उर्फी जावेद (Urfi Javed) कभी सूट-सलवार पहनकर अचानक मंदिर चली जाती हैं, तो कभी टॉपलेस होकर मीडिया को पोज देने लगती हैं। लाइमलाइट में बने रहने के लिए उर्फी का ये फंडा उनके काफी काम भी आया है, क्योंकि जहां वो पहले टीवी सीरियल में छोटे-मोटे रोल करती नजर आती थीं। वहीं, अब उनको बड़े-बड़े डिजाइनर के साथ काम करने का मौका मिल रहा है और सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग हो गई है। भले ही लोग उन्हें पसंद करें या ना करें। लेकिन उर्फी की हर पोस्ट इंटरनेट पर तहलका मचा देती है।

First published on: Dec 16, 2023 03:18 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.