TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

Monsoon Makeup Tips: मानसून में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप करने के लिए फॉलो करें ये टिप्स

Monsoon Makeup Tips: ऑफिस जाना हो या किसी पार्टी में हर महिला मेकअप जरूर करती है। लेकिन बारिश के मौसम में चिपचिपी गर्मी और बारिश की बौछार के कारण पूरे लुक का सत्यानाश हो जाता है। मानसून के मौसम में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप करना एक बड़ा टास्क है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता […]

Monsoon Makeup Tips: ऑफिस जाना हो या किसी पार्टी में हर महिला मेकअप जरूर करती है। लेकिन बारिश के मौसम में चिपचिपी गर्मी और बारिश की बौछार के कारण पूरे लुक का सत्यानाश हो जाता है। मानसून के मौसम में लॉन्ग लास्टिंग मेकअप करना एक बड़ा टास्क है। अगर आपके साथ भी ऐसा कुछ होता है तो हम आपको कुछ ऐसे मेकअप टिप्स बताने जा रहे हैं जिनसे आपका मेकअप परफेक्ट और लॉन्ग लास्टिंग बना रहेगा। ऐसे में आप बस हमारे बताए टिप्स को फॉलो करना न भूलें। यह भी पढ़ें:  ईद पर चाहती हैं खास लुक तो ऐसे करें मेकअप, टिक जाएंगी सभी की नजरें

मानसून में ऐसे करें मेकअप अप्लाई  Monsoon Makeup Tips

1. आप बरसात के महीने में मेकअप करने जा रहे हैं तो सबसे पहले 5-10 मिनट तक चेहरे पर बर्फ रगड़ें। ऐसा करने से मेकअप ज्यादा देर तक टिका रहेगा। 2. इस बात का ध्यान रखें की मानसून के महीने में आप सिर्फ लाइट वॉटरप्रूफ मेकअप का ही इस्तेमाल करें। 3. बात आंखों के मेकअप की करें तो इसके लिए आप वॉटरप्रूफ काजल या आईलाइनर का इस्तेमाल करें। 4. इस मौसम में हैवी मॉइस्चराइजिंग क्रीम, ऑयली फाउंडेशन और क्रीम बेस्ड कलर मेकअप करने से बचें। 5.  लाइट ब्लश अप्लाई करें,  क्रीम ब्लशर वॉटर फ्रेंडली होते हैं इसलिए भीगने पर भी सिर्फ टिश्यू से हल्के हाथों से थपथपाएं, इससे ब्लश वैसा ही रहेगा। 6. इस सीजन में क्रीमी, ग्लॉसी लिपस्टिक से दूर रहें। आप बारिश के मौसम में लॉन्ग लास्टिंग मैट टोन्स या क्रीम मैट लिप कलर्स का ही इस्तेमाल करें। यह भी पढ़ें: गर्मी में स्मज फ्री लॉन्ग लास्टिंग मेकअप के लिए फॉलो करें ये टिप्स, दिखेंगी हसीन 7. ध्यान रखें कि बहुत डार्क लिपस्टिक अप्लाई न करें इससे आपका लुक ओल्ड सा लगेगा। 8.  आप अपने लुक को शानदार बनाने के लिए पिंक लिपस्टिक ट्राई कर सकते हैं।  यह आपको यंगर लुक देगा। 9. बात हेयर स्टाइल की करें तो कोशिश करें की आप उन्हें बंधा ही रखें। क्योंकि बारिश में भीगने की वजह से बाल खराब हो सकते हैं। 10. बहुत हैवी जूलरी पहनने से बचें। वरना आपको इचिंग की परेशानी हो सकती है।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.