Latest Nath Design: गहने पहनना हर महिला को पसंद होता है। वैसे तो महिलाओं के पास बहुत से गहनों का कलेक्शन होता है, लेकिन कुछ नहीं होता तो वो उसे खरीद लेती हैं। बात नथ की करें तो ये हर महिला की खूबसूरती में चार चांद लगा देती है।
अगर आप भी अपने लिए नथ लेने की सोच रहे हैं और लेटेस्ट डिजाइन सर्च कर रही हैं तो हम आपके लिए कुछ अच्छे और लेटेस्ट डिजाइन लेकर आ रहे हैं। आप इन्हें साड़ी या लहंगा किसी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: अब चिलचिलाती धूप में सेफ्टी के साथ लुक भी होगा Go On !
उत्तराखंड नथ डिजाइन Latest Nath Design
उत्तराखंड के ट्रेडिशन की बात करें तो नथ के बिना उनका श्रृंगार पूरा नहीं होता। शादी में तो वो इसे पहनती ही हैं इसके अलावा कोई भी तीज त्योहार हो तो उसमें भी नथ पहनने का रिवाज होता है। आप अपने लिए उत्तराखंड स्टाइल नथ लेना चाहती हैं तो इस डिजाइन को ले सकती हैं।
जब आप इस नथ को पहनेंगी तो सभी आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।
पर्ल नथ डिजाइन
आजकल मार्केट में पर्ल नथ के डिजाइन बहुत ट्रेंड में हैं। ये दिखने में काफी खूबसूरत होती है और लाइट वेट होती है। इस नथ को आप किसी भी एथनिक आउटफिट के साथ पहनें बहुत ही शानदार लुक पाएंगे।
आप अपनी चॉइस के हिसाब से सिंपल और भरे हुए डिजाइन की नथ खरीद सकते हैं।
कुंदन स्टोन नथ Latest Nath Design
अगर आप एलिगेंट लुक चाहती हैं तो कुंदन स्टोन नथ लेना बेस्ट ऑप्शन है। ये नथ देखने में सिंपल होती है जिसे आप साड़ी या लहंगा किसी के भी साथ पहन सकते हैं।
आप इस डिजाइन की नथ को शॉप पर जाकर भी ले सकती हैं और टाइम का अभाव है तो ऑनलाइन भी ऑर्डर कर सकती हैं।
यह भी पढ़ें: इन कलर्स के आउटफिट के साथ ट्राई करें ब्राउन शेड लिपस्टिक, हर कोई करेगा तारीफ
पोल्की नथ
पोलकी नथ देखने में बहुत सुंदर लगती है। जब आप इसे पहनकर सोलह श्रृंगार करेंगी तो सभी की निगाहें आप पर ही टिक जाएगी।
ये डिजाइन देखने में हैवी लगते हैं और आपको रॉयल लुक देते हैं।