TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Kareena Kapoor Style: करीना कपूर खान उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपने स्टाइल और लुक्स के कारण लोगों के दिलों पर राज करती हैं।

Kareena Kapoor Style: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपने स्टाइल और लुक्स के कारण लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनके हर लुक को फैंस बहुत पसंद करते हैं, और फॉलो भी करते हैं। करीना के स्टाइलिश लुक्स का हर कोई दीवाना है। वो अपनी फिटनेस को […]

Kareena Kapoor Style
Kareena Kapoor Style: करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) उन एक्ट्रेस में से हैं जो अपने स्टाइल और लुक्स के कारण लोगों के दिलों पर राज करती हैं। उनके हर लुक को फैंस बहुत पसंद करते हैं, और फॉलो भी करते हैं। करीना के स्टाइलिश लुक्स का हर कोई दीवाना है। वो अपनी फिटनेस को लेकर हमेशा अलर्ट रहती हैं। और इसके लिए कई-कई घंटे जिम में पसीना बहाती हैं। Dress Selection: कम हाइट की महिलाएं दिखना चाहती हैं लंबी, तो इस स्टाइल से पहने सलवार सूट इसलिए अगर ये कहें की अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस लुक को बरकरार रखने के लिए करीना बहुत मेहनत करती हैं तो ये गलत न होगा। आज हम आपके लिए करीना कपूर खान के कुछ ऐसे स्टाइलिश लुक्स लेकर आ रहे हैं, जिन्हें आप भी फॉलो कर स्टाइलिश लग सकते हैं। [caption id="attachment_320413" align="alignnone" ] करीना कपूर लुक[/caption] करीना कपूर हर लुक में कहर बरपाती हैं लेकिन उनके इस लुक की बात करें तो वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। ब्लैक ऑउटफिट और ओपन हेयर में करीना का अंदाज काफी बोल्ड नजर आ रहा है। आप भी करीना के इस लुक को कैरी कर सकते हैं। Kangana Ranaut : बोल्ड लुक में कंगना रनौत ने लगाई आग, लोग बोले क्या बात है [caption id="attachment_320406" align="alignnone" ] करीना कपूर सूट सलवार लुक[/caption] करीना कपूर न सिर्फ वेस्टर्न वियर में ही खूबसूरत लगती हैं बल्कि इंडियन ऑउटफिट में भी उनके जलवे बरक़रार रहते हैं। इस फोटो में करीना ने स्काई ब्लू कलर का सूट पहन रखा है जिसमे वो अपना दुपट्टा लहराती हुई बेहद हसीं लग रही हैं। उनके इस लुक को फैंस ने खूब पसंद किया है। [caption id="attachment_320407" align="alignnone" ] करीना कपूर ट्रेडिशनल लुक[/caption] करीना कपूर खान की इस फोटो कॉम लोगों ने खूब प्यार दिया है। अपने इस फोटो में करीना सैफ अली खान और अपने बच्चों के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं। रेड सूट और लो बन में करीना कपूर की खूबसूरती उभर कर सामने आ रही है। साथ में सैफ ने अपने बच्चों को कंपनी देते हुए ब्लैक एंड वाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है। Kajol Saree Look: दिखना चाहती हैं एलिगेंट, तो फॉलो करें काजोल का साड़ी लुक [caption id="attachment_320408" align="alignnone" ] करीना कपूर फिटनेस[/caption] करीना कपूर खान का ये लुक उनके फैंस का दिल धड़का रहा है। आप देख सकते हैं की इस पोज में करीं कितनी फिट नजर आ रही हैं। उनका ये लुक बेहद ही सिजलिंग है लोग इसे पसंद कर रहे हैं। अभी पढ़ें - Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.