TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

Fashion: फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहन करें स्टाइलिश लुक कैरी, लगेंगी गॉर्जियस

Fashion: इन दिनों फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस (Floral Print Dress) काफी ट्रेंड में है। फ्लोरल डिजाइन काफी कूल लुक देता है। इस प्रिंट की शार्ट ड्रेस से लेकर लॉन्ग ड्रेस और एथिक वियर सभी बेहद मस्त लगते हैं। फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में आप बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट लग सकते हैं। ये प्रिंट सदाबहार […]

Fashion
Fashion: इन दिनों फ्लोरल प्रिंट वाली ड्रेस (Floral Print Dress) काफी ट्रेंड में है। फ्लोरल डिजाइन काफी कूल लुक देता है। इस प्रिंट की शार्ट ड्रेस से लेकर लॉन्ग ड्रेस और एथिक वियर सभी बेहद मस्त लगते हैं। फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में आप बहुत ही स्टाइलिश और एलिगेंट लग सकते हैं। ये प्रिंट सदाबहार प्रिंट होते हैं क्योंकि आप उन्हें किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं। यदि आप भी फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस को ट्राई करना चाहते हैं तो हम आपके लिए सेलिब्रिटीज के कुछ स्टाइल लेकर आ रहे हैं जो आप भी फॉलो कर सकते हैं। [caption id="attachment_320675" align="alignnone" ] कैटरीना कैफ[/caption] कैटरीना कैफ ने इस फोटो में बहुत ही सुंदर फ्लोर ट्राउजर और ब्लेजर पहना हुआ है। जिसमें वो बहुत ही डैशिंग लग रही हैं। अगर आप भी फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस को पसंद करते हैं तो कैटरीना का ये लुक आपको बहुत पसंद आएगा। अगर आप चाहें तो उनके इस फ्लोरल ड्रेस को कॉपी या फिर दूसरे स्टाइल में कैरी कर सकते हैं। और पढ़िए –Kangana Ranaut : बोल्ड लुक में कंगना रनौत ने लगाई आग, लोग बोले क्या बात है [caption id="attachment_320676" align="alignnone" ]
आलिया भट्ट[/caption] आलिया भट्ट का ये पोज बहुत ही अच्छा लग रहा है। उन्होंने इस फोटो में येलो कलर की फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस पहनी हुई है। जिसमें वो बेहद हसीन लग रही हैं। आप अगर गोवा जा रही हैं तो इस तरह की ड्रेस को साथ में ले जा सकती हैं। और पढ़िए –Kajol Saree Look: दिखना चाहती हैं एलिगेंट, तो फॉलो करें काजोल का साड़ी लुक [caption id="attachment_320677" align="alignnone" ] सारा अली खान[/caption] सारा अली खान ने अपनी इस तस्वीर से लोगों के दिलों की धड़कनें बढ़ा दी है। उन्होंने फ्लोरल प्रिंट के पर्पल ब्लेजर को पहनकर हर तरफ खुशनुमा माहौल पैदा कर दिया है। उनकी इस ड्रेस को लोगों ने बहुत पसंद भी किया है। और पढ़िए –kriti Sanon Look: कृति सेनन ने रेड ड्रेस पहन लगाया हुस्न का तड़का, अदाएं देख खुली रह जाएंगी आंखें [caption id="attachment_320678" align="alignnone" ] कियारा आडवाणी[/caption] कियारा आडवाणी वैसे तो हर ड्रेस में कूल नजर आती हैं। लेकिन इस ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में कियारा का बहुत ही एलिगेंट लुक नजर आ रहा है। कियारा ने ब्लैक फ्लोरल ड्रेस में ओपन हेयर कर लुक को कम्पलीट किया है। अभी पढ़ें - Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.