---विज्ञापन---

Divya Khosla Kumar Sharara Multi Look: हर मौके पर लगना चाहती हैं स्टाइलिश, तो एक्ट्रेस के ये लुक हैं आपके काम के

Divya Khosla Kumar Sharara Multi Look: एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मासूमियत और क्यूट सी स्माइल सभी का दिल जीत लेती है। वो न सिर्फ अपनी क्यूटनेस से बल्कि अपने फैशन स्टाइल से भी चर्चा में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिव्या बेहद ही खूबसूरत हैं। उनके हर लुक सोशल मीडिया […]

Divya Khosla Kumar Sharara Multi Look: हर मौके पर लगना चाहती हैं स्टाइलिश, तो एक्ट्रेस के ये लुक हैं आपके काम के
Divya Khosla Kumar Sharara Multi Look: हर मौके पर लगना चाहती हैं स्टाइलिश, तो एक्ट्रेस के ये लुक हैं आपके काम के

Divya Khosla Kumar Sharara Multi Look: एक्ट्रेस दिव्या खोसला कुमार की मासूमियत और क्यूट सी स्माइल सभी का दिल जीत लेती है। वो न सिर्फ अपनी क्यूटनेस से बल्कि अपने फैशन स्टाइल से भी चर्चा में छाई रहती हैं। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली दिव्या बेहद ही खूबसूरत हैं। उनके हर लुक सोशल मीडिया पर आते हैं वायरल हो जाते हैं। अक्सर उन्हें एथनिक लुक में स्पॉट किया जाता है। आज हम उनके लिए जो हाल ही में शादी के बंधन में बंधे है या फिर किसी पार्टी में जाने का प्लान बना रहे है। दिव्या के खास एथनिक लुक लेकर आ रहे है। आइए देखते हैं उनकी कुछ खास तस्वीरें।

और पढ़िए –Madhuri Dixit Looks: माधुरी दीक्षित ने साड़ी में बरपाया कहर, फैंस के दिलों की धड़कन हुई तेज

दिव्या खोसला कुमार साड़ी लुक

Divya Khosla Kumar Sharara Look

Divya Khosla Kumar Sharara Look

हर लुक में शानदार लगने वाली दिव्या साड़ी में भी बेहद हसीन लगती हैं। इस फोटो में एक्ट्रेस ने पीच कलर की सिल्क साड़ी पहनी हुई है। जो उनपर बहुत ही अच्छी लग रही है। साथ में मैचिंग हैवी जूलरी और परफेक्ट मेकअप से अपने लुक को कम्प्लीट किया है। अगर आपकी नई-नई शादी हुई हैं तो आप उनके इस लुक को रिक्रिएट कर सभी को इंप्रेस आकर सकती हैं।

शिमरी लहंगा लुक

Divya Khosla Kumar Lehenga Look

Divya Khosla Kumar Lehenga Look

किसी पार्टी में जाने के लिए ऑउटफिट सर्च कर रही हैं तो दिव्या का ये लुक परफेक्ट है। उन्होंने इस फोटो में शिमरी लहंगा और स्टाइलिश ब्लाउज कैरी किया हुआ है। जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं। अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए परफेक्ट आई मेकअप कर उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है।

शरारा लुक

Divya Khosla Kumar

Divya Khosla Kumar

येलो कलर के शरारा में दिव्या बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। आप भी उनके इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। ये लुक मैरिड हो या सिंगल अभी पर बहुत अच्छा लगने वाला है। इस ऑउटफिट के साथ कानों में झमके और हाथों में चूड़ी पहने दिव्या बहुत ही हसीन लग रही है।

फ्लोरल साड़ी लुक

 Actress Divya Khosla Kumar

Actress Divya Khosla Kumar

गर्मियों के मौसम में ज्यादा हैवी ड्रेस पहनना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में आप भी कूल-कूल दिखना चाहती हैं तो दिव्या के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं ,इस फोटो में उन्होंने ग्रीन कलर की फ्लोरल साड़ी के साथ कट स्लीव्स का ब्लाउज पहना हुआ है। जो उनपर बेहद जच रहा है।

साड़ी विथ गजरा लुक 

Divya Khosla Kumar Style

Divya Khosla Kumar Style

पिंक कलर की साड़ी के साथ बालों में गजरा लगाए दिव्या बहुत ही खूबसूरत लग रही हैं। जो मैरिड महिलाएं हैं वो एक्ट्रेस के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं। यकीन मानिए इस तरह के लुक में आप इतने हसीन लगेंगी की देखने वाले की नजरें नहीं हटेंगी। आप इसे पूजा-पाठ में भी पहन सकती हैं।

अभी पढ़ें – Fashion Tips से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

 

First published on: Mar 13, 2023 11:03 AM