---विज्ञापन---

Baisakhi 2023 : बैसाखी पर स्टाइलिश लुक के लिए पहनें इस तरह की Footwear

Baisakhi 2023 : बैसाखी का त्योहार आने वाला है, इस साल बैसाखी 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली है। जो लोग बैसाखी मनाते हैं, उन लोगों ने अभी से ही तैयारी कर ली है। ऐसे में अच्छी- अच्छी ड्रेस के साथ फुटवियर लेने का भी बड़ा ही ट्रेंड होता है। पंजाबी लोगों के लिए बैसाखी […]

Baisakhi 2023,Baisakhi, footwear, Fashion

Baisakhi 2023 : बैसाखी का त्योहार आने वाला है, इस साल बैसाखी 14 अप्रैल को मनाई जाने वाली है। जो लोग बैसाखी मनाते हैं, उन लोगों ने अभी से ही तैयारी कर ली है। ऐसे में अच्छी- अच्छी ड्रेस के साथ फुटवियर लेने का भी बड़ा ही ट्रेंड होता है। पंजाबी लोगों के लिए बैसाखी का त्यौहार बड़ा ही इंपॉर्टेंट होता है।

इस दिन पंजाबी लड़के और लड़कियां बड़े ही अच्छे से और पारंपरिक तरीके से तैयार होती हैं। अगर महिलाओं की बात करें तो इस त्योहार पर वो एथनिक वियर पहनना ज्यादा पसंद करती हैं। बैसाखी पर पहनने के लिए आउटफिट सिलेक्ट करना तो आसान होता है लेकिन बात तब अटकती है जब फुटवियर सिलेक्ट करने होते हैं।

दरअसल आज के समय में तरह-तरह के फुटवियर का चलन है। ऐसे में लड़कियां इस बात से कंफ्यूज हो जाती हैं कि वो किस टाइप के फुटवियर ले। अगर आप भी इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं तो हम आपकी मदद करने के लिए हाजिर हैं। आज के आर्टिकल में हम आपके लिए कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश फुटवियर कलेक्शन लेकर आ रहे हैं जो आपके एथनिक लुक में चार चांद लगा देंगें। आइए देखें विस्तार से।

कोल्हापुरी चप्पल

Kolhapuri Chappal Women Flat - Purely Lush

कोल्हापुरी चप्पल को आप किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकते हैं। अगर आप चाहें तो पटियाला सूट के साथ कोल्हापुरी चप्पल ट्राई कर सकती हैं। ये पहन कर आप कंफर्टेबल भी रहेंगी साथ ही आपका लुक भी बेहद स्टाइलिश लगेगा।

पंजाबी जूती

पंजाबी जूती पहनने में बेहद स्टाइलिश लगती है। आप इन्हें किसी भी ड्रेस के साथ पहन सकती हैं। यहां तक कि अगर आप जींस कैरी कर रही हैं जो भी जूती आपके स्टाइल को बढ़ा सकती है।

वेजेज

Katerina fashion wedge sandals #683 | Shopee Philippines

जो लड़कियां हील्स पहनने की शौकीन हैं वो वेजेज के साथ अपने लुक को पूरा कर सकती हैं। वेजेज स्टाइलिश तो दिखती ही हैं  साथ में इसे पहन कर महिलाएं काफी कंफर्टेबल भी रहती हैं। सूट हो या साड़ी आप इन्हें पहन सकती हैं।

फ्लैट चप्पल

Pin on Cool Footwear Designs

इन दिनों फ्लैट चप्पल बहुत ज्यादा ट्रेंड में भी है। आप किसी भी ड्रेस के साथ इन्हें मैच कर सकते हैं। मार्केट में कई प्रकार की फ्लैट चप्पल के ऑप्शन हैं।

स्ट्रैपी सैंडल

Block heel sandals for women, एथनिक और वेस्टर्न स्टाइल पर भी जचेंगी ये  ब्लॉक Heels Sandals, फैशन को बनाएं अट्रैक्टिव - these block heel sandals  for women can suit on western and

इस तरह की स्ट्रैपी सैंडल साड़ी पर काफी प्यारी लगती हैं। अगर आप हल्के वर्क का सूट भी पहन रहीं हैं तो इस तरीके की चप्पलें कैरी कर सकती हैं।

मोजरी

Sindhi Mojari - Wikipedia

अगर आप टिपिकल पंजाबी कुड़ी की तरह तैयार होना चाहती हैं तो इस तरह की मोजरी ट्राई कर सकती हैं। चाहे तो पटियाला सूट और चाहे तो साड़ी, हर तरह के आउटफिट के साथ मोजरी काफी बेस्ट ऑप्शन है।

First published on: Apr 12, 2023 02:45 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.