Zee Cine Awards 2025: कार्तिक आर्यन-श्रद्धा कपूर बने बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस, देखें विनर्स की पूरी लिस्ट
बॉलीवुड के मोस्ट अवेटेड अवॉर्ड शो जी सिने अवॉर्ड्स 2025, ने एक बार फिर सितारों की चमक, जोरदार परफॉर्मेंस और शानदार जीत के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया। मुंबई में हुए इस भव्य समारोह में एक तरफ जहां कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर ने सबसे बेस्ट एक्टर और एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया, वहीं 'स्त्री 2' ने सबसे बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतकर रात की सबसे बड़ी विजेता बनकर उभरी।
मुंबई में सितारों की चमक से सजा अवॉर्ड नाइट
जी सिने अवॉर्ड्स 2025 को मुंबई में धूमधाम से ऑर्गनाइज किया गया, जिसमें बॉलीवुड की तमाम बड़ी हस्तियों ने शिरकत की। इवेंट में कार्तिक आर्यन, श्रद्धा कपूर, विक्रांत मैसी, जैकलीन फर्नांडिज़, रश्मिका मंदाना, तमन्ना भाटिया, कृति सेनन, अनन्या पांडे, विवेक ओबेरॉय और राशा थडानी जैसे कई बॉलीवुड सितारें शामिल हुए।
बेस्ट स्टार्स का अवॉर्ड
इस साल के सबसे चर्चित पुरस्कारों में से एक बेस्ट एक्टर का पुरस्कार कार्तिक आर्यन को भूल भुलैया 3 में उनके प्रदर्शन के लिए मिला। वहीं श्रद्धा कपूर को बेस्ट एक्ट्रेस का पुरस्कार उनकी फिल्म स्त्री 2 के लिए मिला, जो अमर कौशिक के निर्देशन में बनी है।
‘स्त्री 2’ ने जीता बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड
राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना स्टारर स्त्री 2 को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। इसके साथ ही फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक को भी उनके निर्देशन के लिए सराहा गया, हालांकि इस दौरान श्रद्धा ने स्टेज पर मस्ती करते हुए ‘चुड़ैल’ वाले कमेंट पर उन्हें चिढ़ाया भी, जिसके लिए अमर ने मजे में उनसे सबके सामने मांफी मांगी।
‘लापता लेडीज’ और ‘अमर सिंह चमकीला’ को भी बड़ी जीतें
लापता लेडीज को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी और स्पेशल ड्रेस डिजाइन (दर्शन झालान) के लिए पुरस्कार मिला। वहीं अमर सिंह चमकीला को बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन, सर्वश्रेष्ठ संपादन (आरती बजाज) और बेस्ट सॉन्ग (‘मैंनु विदा करो’ – इरशाद कामिल) के लिए सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें: पुलिस के रडार पर कैसे आई हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति? पाकिस्तान के लिए जासूसी करने का आरोप
स्टेज पर सितारों ने मचाया धमाल
अवार्ड्स नाइट सिर्फ अवॉर्ड्स तक सीमित नहीं रही, बल्कि स्टार्स ने अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से माहौल बना कर महफिल लूटी। कार्तिक आर्यन ने भूल भुलैया 3 के सुपरहिट गाने पर परफॉर्म किया, जबकि रश्मिका मंदाना ने पुष्पा के 'सामी सामी' पर थिरकती नजर आईं। वहीं विक्रांत मैसी, अपारशक्ति खुराना और तमन्ना भाटिया ने ‘आज की रात’ पर साथ में डांस कर दर्शकों का दिल जीत लिया। एक क्लिप में अनन्या पांडे कृति सेनन से बातचीत करती और कार्तिक को गले लगाती नजर आईं जो फैंस के बीच वायरल हो गया।
यह भी पढ़ें: ‘वाइब’ वीडियो से ट्रोल हुईं शनाया कपूर, लेकिन रूमर्ड बॉयफ्रेंड करण कोठारी ने किया ये खास काम
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.