Thursday, 21 August, 2025
TrendingBigg Boss 19

---विज्ञापन---

Dhanashree के तलाक पर चुप्पी तोड़ते ही Yuzvendra Chahal ने लिखा क्रिप्टिक पोस्ट, क्या बोले क्रिकेटर?

Yuzvendra Chahal Cryptic Post: धनश्री वर्मा ने पहली बार अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तलाक को लेकर बात की। इंटरव्यू के वायरल होने के कुछ घंटे बाद ही युजवेंद्र चहल ने क्रिप्टिक पोस्ट लिखा है।

Yuzvendra Chahal Cryptic Post
Photo Credit- Social Media

Yuzvendra Chahal Cryptic Post: इंडियन क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का जब से तलाक हुआ है यह दोनों ही किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। पिछले दिनों चहल ने पहली बार तलाक पर रिएक्शन दिया था। अब धनश्री ने हालिया इंटरव्यू में तलाक पर चुप्पी ताेड़ी। कोरियोग्राफर ने उन इमोशनल पलों को साझा किया जब वह चहल से तलाक ले रही थीं। इसके अलावा उन्होंने क्रिकेटर के वायरल टी-शर्ट पर भी रिएक्शन दिया। उनके रिएक्शन के तुरंत बाद ही युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया है।

चहल ने शेयर किया क्रिप्टिक पोस्ट

धनश्री वर्मा के रिएक्शन के कुछ घंटे बाद युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। साथ ही अपनी तस्वीरें शेयर की। इन तस्वीरों में उन्हें इंग्लैंड के क्रीकस्टोन दर्रे में पहाड़ों के बीच पोज देते हुए देखा जा सकता है। चहल राजसी पहाड़ियों के पास बैठकर कैमरे को पोज दे रहे हैं। एक तस्वीर में उन्हें बाहें फैलाए देखा जा सकता है। एक अन्य तस्वीर में क्रिकेटर किसी ख्याल में खोए हुए नजर आ रहे हैं।

पहाड़ों के बीच पोज देते दिखे चहल

युजवेंद्र चहल ने अलग-अलग मूड में ली गई इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए क्रिप्टिक कैप्शन दिया है। उन्होंने लिखा, ‘लाखों इमोशंस, शून्य शब्द।’ इस पोस्ट के जरिए चहल ने जताने की कोशिश की है कि उनके पास कई इमोशन हैं, लेकिन उन्हें बयां करने के लिए शब्द नहीं हैं। पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स भी कन्फ्यूज हैं कि क्या चहल अपनी एक्स वाइफ धनश्री को इशारों में जवाब दे रहे हैं?

यह भी पढ़ें: Yuzvendra Chahal से तलाक के बाद क्या फिर प्यार में पड़ना चाहती हैं Dhanashree? पहली बार तोड़ी चुप्पी

तलाक पर क्या बोलीं धनश्री?

गौरतलब है कि धनश्री वर्मा ने ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे के पॉडकास्ट में बताया है कि जिस दिन कोर्ट में उनके और युजवेंद्र चहल के तलाक पर फैसला सुनाया जाने वाला था, वह काफी रो रही थीं। इसके अलावा चहल की ‘बी योर ओन शुगर डैडी’ वाली टी-शर्ट पर रिएक्शन देते हुए धनश्री ने कहा, ‘मुझे पता था कि लोग मुझे ही इसके लिए दोषी ठहराएंगे। अरे भाई, व्हाट्सएप कर देते। टी-शर्ट क्यों पहनना है?’ बता दें कि चहल ने इस टैक्स वाली टी-शर्ट को तलाक वाले दिन पहना था। 

First published on: Aug 21, 2025 12:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.