Wednesday, 15 January, 2025

---विज्ञापन---

Prince Narula संग अनबन की खबरों के बीच Yuvika का नया पोस्ट, किया बड़ा इशारा

Yuvika Chaudhary New Post: प्रिंस नरुला ने अपने जन्मदिन पर एक पोस्ट शेयर की थी, जिसके बाद से उनके और युविका चौधरी के रिश्ते में अनबन की खबरों ने तूल पकड़ा हुआ है। इन रूमर्स के बीच युविका चौधरी का लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है।

Prince Narula Yuvika Chaudhary
Prince Narula Yuvika Chaudhary

Yuvika Chaudhary New Post:  टीवी की दुनिया के मोस्ट पॉपुलर कपल प्रिंस नरुला और युविका चौधरी इन दिनों चर्चा में बने हुए हैं। प्रिंस और युविका हाल ही में पेरेंट्स बने हैं और बेटी के जन्म के कुछ महीनों बाद ही दोनों की शादीशुदा जिंदगी में दरार की अफवाहों से गॉसिप गलियारा भरा हुआ है। हर तरह बस इसी बात का शोर है कि युविका और प्रिंस की शादी खतरें में है और कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। अब इन अफवाहों के बीच युविका चौधरी का लेटेस्ट पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लग रहा है कि कपल अलग नहीं हो रहा है।

युविका चौधरी ने दिखाई ये तस्वीर

युविका चौधरी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें जो एक ‘हैप्पी फैमिली’ की तस्वीर है। इस फोटो में मम्मी-पापा के साथ बेटी नजर आ रही है। युविका चौधरी ने पति प्रिंस नरुला संग अनबन की खबरों के बीच ये पोस्ट शेयर किया है, जिसे देखने के बाद फैंस कयास लगा रहे हैं कि शायद इस पोस्ट के जरिए युविका इन सभी रूमर्स पर फुल स्टॉप लगा रही हैं।

यह भी पढ़ें: ‘वफादारी महंगी होती है…,’ KKR पर गोविंदा की भांजी ने कसा तंज, IPL नीलामी से जुड़ा है मामला

प्रिंस नरुला के बयान से मची खलबली

दरअसल, कुछ समय पहले प्रिंस नरुला ने बयान दिया था कि उन्हें युविका ने अपनी डिलीवरी के बारे में नहीं बताया था और उन्हें किसी दूसरे से इस बारे में पता चला था। उसके बाद वो आनन-फानन में बेटी के जन्म के समय शूटिंग छोड़कर भागे थे। बेटी के जन्म के बाद से ही युविका अपने मायके में ही रह रही हैं, जबकि हम दोनों ने यह फैसला किया था कि बच्चे के जन्म के बाद हम सीधा घर आएंगे। मगर युविका की मम्मी ने उन्हें 45 दिनों तक रुकने के लिए बोला।

बर्थडे पर नहीं किया पोस्ट (Yuvika Chaudhary New Post)

युविका चौधरी ने हाल ही में पति प्रिंस नरुला के बर्थडे पर कोई पोस्ट भी शेयर नहीं की थी, हालांकि वो अपनी बेटी एकलीन को उनसे मिलवाने जरूर लाई थीं। हालांकि प्रिंस ने अपने बर्थेडे पर अपनी बेटी का नाम रिवील करते हुए एक लंबा नोट लिखा था। इसके साथ ही उन्होंने सिर्फ बेटी के साथ ही अपनी फोटोज शेयर की थीं। ऐसे में सोशल मीडिया पर लोग कयास लगाने लगे थे कि इस कपल के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है।

यह भी पढ़ें: कौन हैं Rysa Panday? 20 की उम्र में le Bal des Debutantes में बिखेरेंगी जलवा

 

 

First published on: Nov 26, 2024 05:54 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.