Yudhra Box Office Collection Day 1: अभी सिनेमाघरों में ‘स्त्री 2’ (Stree 2) का आतंक मचा हुआ है। इसी बीच एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर एंट्री मार ली है। सिद्धांत चतुर्वेदी की ‘युध्रा’ (Yudhra) ने 20 सितंबर को धांसू एंट्री मारी है। इस फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार था। जब से ट्रेलर देखा सभी की निगाहें रिलीज पर थी। फिल्म में साउथ की सुपरस्टार मालविका मोहनन भी हैं जिन्होंने इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है। फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही अच्छा कलेक्शन कर लिया है।
अब ओपनिंग डे पर कैसी कमाई रही ये भी जान लें। जानकारी के लिए बता दिया मूवी ने एडवांस बुकिंग में 1.52 लाख से ज्यादा टिकट बेचे और कमाई की 1.75 करोड़ रुपए की। चलिए अब जल्दी से बिना देर किए जान लेते हैं फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन।
‘युध्रा’ ने पहले दिन छापे कितने नोट
सिद्धांत चतुर्वेदी, मालविका मोहनन और राघव जुयाल स्टारर ‘युध्रा’ का ट्रेलर इतना धांसू था कि सभ को फिल्म का इंतजार था। अब फाइनली फिल्म ने सिनेमाघरों में नेशनल सिनेमा डे के मौके पर एंट्री मारी। इस दिन फिल्म का टिकट मात्र 99 रुपये रहा। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने पहले ही दिन 4.50 करोड़ रुपये का धांसू कलेक्शन किया है।
यह भी पढ़ें: पहले बोला अंकल फिर उसी से की शादी, बनी दो बच्चों की अम्मी, दिलचस्प है ‘बेबो’ की लव स्टोरी
‘किल’ को पछाड़ ‘युध्रा’ बढ़ी आगे
राघव जुयाल की ‘किल’ भी एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है। इसके बाद उनकी ‘युध्रा’ आई है। हालांकि किल ने भी सिनेमाघरों में आतंक मचा दिया था, लेकिन अब तो ‘युध्रा’ ने भी एंट्री मार ली है। जानकारी के लिए बता दें कि राघव की ‘किल’ ने पहले दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं ‘युध्रा’ ने उसे पीछे छोड़कर 4.50 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है।
‘युध्रा’ की कैसी है कहानी
अब ये भी जान लें कि फिल्म की कहानी कैसी है। दरअसल कहानी शुरू होती है मुंबई के पुलिस जिमखाना से। एक्सीडेंट में ‘युध्रा’ के माता-पिता चल बसते हैं। छोटे से युध्रा को पाल-पोस कर कार्तिक राठौड़ बड़ा करते हैं। युध्रा के पिता, कार्तिक राठौड़ और रहमान सिद्दीकी पुलिसकर्मी और अच्छे दोस्त होते हैं। एक्सीडेंट के दौरान सिर पर चोट लगने की वजह से युध्रा को एंगर इशू होता है। एरिया में लड़ाई झगड़े के वजह से कार्तिक राठौड़, रहमान सिद्दीकी, युध्रा को पुणे के नेशनल कैडेट ट्रेनिंग एकेडमी भेज देते हैं। जहां वो निखत से एक बार फिर मिलता है।
यह भी पढ़ें: कौन है Tumbbad की असली दादी? नाम सुन पैरों तले खिसक जाएगी जमीन!