YouTuber Kuwari Begum Arrested: सोशल मीडिया पर आजकल कोई भी वीडियो बनाकर कोई फेमस होना चाहता है और इसके लिए लोग किसी भी हद तक जाने के लिए तैयार हो जाते हैं। यूट्यूब पर पैसे कमाने के लिए एक महिला यूट्यूबर बच्चों का यौन शोषण कैसे करें, जैसी घिनौनी और शर्मनाक वीडियो बनाकर शेयर कर रही थी। इस महिला यूट्यूबर के चैनल का नाम ‘कुंवारी बेगम’ है और इस तरह के गंदे कंटेंट बनाने के आरोप में गाजियाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस महिला यूट्यूबर पर कई गंभीर आरोप लगे हैं और इस मामले में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण ने भी संज्ञान लिया है।
गंदी बात सिखाने का लगा आरोप
यूट्यूब हर तरह के सवालों का जवाब मिल जाता है, मगर अब लोग पैसा कमाने के लिए इस पर गंदी बातें तक सिखाने पर उतर आए हैं। गाजियाबाद की थाना कौशांबी पुलिस ने ऑनलाइन गंदी बातें सिखाने के आरोप में महिला यूट्यूबर को अरेस्ट किया है। यह महिला अपने यूट्यूब चैनल ‘कुंवारी बेगम’ पर अश्लील बातें लोगों को बताती थी। वो अपने चैनल पर मासूम बच्चों का यौन शोषण कैसे करें। मास्टरबेट कैसे किया जाए। इस तरह की गंदी और अश्लील बातें ये महिला ऑनलाइन पर सरेआम लोगों को सीखा रही थी।
थाना कौशांबी पुलिस टीम द्वारा ऑनलाइन यूट्यूब के माध्यम से बच्चों को स्पष्ट यौन कृत्यों के लिए प्रेरित करने तथा बच्चों के प्रति दुर्व्यवहार को बढ़ावा देने वाली 01 अभियुक्ता गिरफ्तार।
बाइट- श्री रितेश त्रिपाठी सहायक पुलिस आयुक्त इन्दिरापुरम (कार्यवाहक)@Uppolice pic.twitter.com/xcJftn5jx1— POLICE COMMISSIONERATE GHAZIABAD (@ghaziabadpolice) June 13, 2024
यूट्यूबर ‘कुंवारी बेगम’ कौन ?
‘कुंवारी बेगम’ नाम का अश्लील यूट्यूब चैनल चलाने वाली महिला यूट्यूबर का असली नाम शिखा मैत्रेय है। 23 साल की यूट्यूबर ‘कुंवारी बेगम’ शिखा को लेकर अब तक जो जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक, वो गाजियाबाद के मसूरी थाना क्षेत्र के इंद्रगढ़ी इलाके में रहती हैं। शिखा ने NEFT से साल 2021 से 2022 में पढ़ाई भी की थी और बैंगलोर में आदित्य बिड़ला कंपनी में जॉब कर चुकी है।
दो साल से चला रही चैनल
बताया जा रहा है कि शिखा मैत्रेय पिछले दो साल से यूट्यूब चैनल चला रही है और वो आखिर तीन महीनों से सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव है। महिला यूट्यूबर के खिलाफ कई लोगों की शिकायत करने के बाद जब ये मामला राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग और राष्ट्रीय महिला आयोग के पास पहुंचा। तब पुलिस ने एक्शन लेते हुए 12 जून की देर शाम यूट्यूबर ‘कुंवारी बेगम’ के खिलाफ FIR दर्ज की। यूट्यूबर को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने चैनल से सभी विवादित वीडियो को डिलीट करवा दिया है।
BREAKING : FIR LODGED AGAINST SHIKHA METRAY AKA KUWARI BEGUM BY @ghaziabadpolice today on my complaint
Y’day I had posted a video from her Youtube stream where she was seen advising people how to r*pe an Infant
Gratitude to CP Ghaziabad Sh. Ajay Mishra Ji for swift action 🙏 pic.twitter.com/N2qHRL4RI7
— Deepika Narayan Bhardwaj (@DeepikaBhardwaj) June 12, 2024
यह भी पढ़ें: 4 साल छोटे एक्टर संग तीसरी शादी करेगी एक्ट्रेस! प्यार की ‘चाहत’ में दो बच्चे, दो बार तलाक