यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस की गिरफ्त में है। वहीं हाल ही में ज्योति का विदेशी कंटेंट क्रिएटर के साथ एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में ज्योति के पीछे सादे कपड़ों में AK47 के साथ सुरक्षाकर्मी चलते नजर आए। जिसके बाद उनके पाकिस्तानी कनेक्शन पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं।
यह भी पढ़ें: ‘ऑनलाइन बदमाश…’, Roadies XX में प्रिंस और एल्विश के बीच फिर तू-तू-मैं-मैं; वीडियो वायरल
स्कॉटिश यूट्यूबर संग सामने आया वीडियो
ज्योति का ये वीडियो एक स्कॉटिश यूट्यूबर ने बनाया है। साथ ही ज्योति भी यूट्यूबर की वीडियो में हाथ में फोन लेकर उनकी वीडियो बनाते हुए उनसे बात करती नजर आ रही है। स्कॉटिश यूट्यूबर की वीडियो में ज्योति एक पब्लिक लोकेशन पर नजर आ रही हैं।
ज्योति के पीछे 6 से 7 सिक्योरिटी पर्सनल
वहीं वीडियो में ज्योति के पीछे 6 से 7 लोग दिखाई दे रहे हैं, जो पाकिस्तानी सिक्योरिटी पर्सनल बताए जा रहे हैं। ये सिक्योरिटी पर्सनल अपने हाथों में AK-47 जैसे हथियार पकड़े नजर आ रहे हैं। हालांकि ये सभी फॉर्मल कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में ये ज्योति को वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं। इससे ज्योति के पाकिस्तान कनेक्शन पर और सवाल खड़े हो गए हैं।
हैवी सिक्योरिटी से खड़े हुए सवाल
वहीं दूसरी ओर स्कॉटिश यूट्यूबर ने अपनी वीडियो में कहा कि एक यूट्यूबर के पीछे इतनी हैवी सिक्योरिटी देखकर मैं खुद हैरान रह गया हूं। अब इससे सवाल उठ रहे हैं कि ज्योति सिर्फ एक ट्रैवल व्लॉगर हैं या मामला कुछ और ही है। आखिर पाकिस्तान में ज्योति को इतनी टाइट सिक्योरिटी की जरूरत क्यों पड़ी? हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि सिक्योरिटी पर्सनल्स वाकई में सरकारी एजेंसियों से हैं, या फिर कोई प्राइवेट बाउंसर्स हैं, जिन्हें दिखावे के लिए तैनात किया गया।
पाकिस्तान ट्रिप की वीडियो हुई थी वायरल
बता दें ज्योति पाकिस्तान की ट्रिप पर गई थीं। जिसके बाद उन्होंने व्लॉग भी बनाया और अपनी जर्नी के बारे में बताया था। वहीं सोशल मीडिया पर उनकी एक वीडियो खूब वायरल हुई थी जिसमें वो एक पाकिस्तानी अधिकारी के साथ पार्टी में नजर आ रही थीं। जिसकी वजह से उन पर शक और गहरा गया।
यह भी पढ़ें: Sanjay Dutt से हुई चूक! नहीं पहचान पाए राशा थडानी, एक्टर के रिएक्शन का वीडियो हो गया वायरल