Youtuber Abhradeep Saha Death: फेमस यूट्यूबर अभ्रदीप साहा (Abhradeep Saha) का महज 27 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर सनसनी मच गई है। यूट्यूबर सोशल मीडिया पर ‘एंग्री रैंटमैन’ के नाम से जाने जाते थे। हालांकि अभी परिवार की ओर से किसी भी प्रकार की कोई पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन एक्स और रेडिट पर किए गए पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि वो अब इस दुनिया में नहीं रहे। खबरों के अनुसार यूट्यूबर का निधन बीती रात यानी 16 अप्रैल को हो गया था। इंफ्लूएंसर की अचानक मौत से हर तरफ गम का माहौल है।
क्यों हुई मौत?
खबरों के अनुसार, अभ्रदीप साहा की बीते महीने तबीयत खराब हो गई थी, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। ये जानकारी यूट्यूबर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर दी थी। दरअसल उनकी ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी थी। लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ कि तबीयत बिगड़ने की वजह से और भी ज्यादा बिगड़ गई।
साहा बीते 1 महीने से वेंटिलेटर पर थे। साहा ने कुछ दिन पहले अपनी रिकवरी के लिए लोगों से प्रार्थना करने के लिए भी कहा था। अब अचानक से सबके चहेते यूट्यूबर के ऐसे चले जाने की खबर ने सभी को गमगीन कर दिया है।
फैंस दे रहे श्रद्धांजलि
एक यूजर ने लिखा- मैं इन जैसे ज्ञान के मोतियों को याद करूंगा
Gonna miss pearls of wisdom like these. #AngryRantman pic.twitter.com/wQhnNUGC5G
— Ritesh (@Szoboszlai8_) April 17, 2024
दूसरे यूजर ने लिखा – वह मेरे पसंदीदा YouTube समीक्षकों में से एक हैं.. वे बहुत जल्दी चले गए..
RIP #AngryRantMan
He is one of my favorite YouTube reviewers.. Gone too soon.. 💔 pic.twitter.com/yC3hAdqaop
— Ramesh Bala (@rameshlaus) April 17, 2024
तीसरे यूजर ने लिखा- अभ्रदीप साहा हैं,मेरे पसंदीदा यूट्यूबर में से एक, जो एंग्री रैंटमैन के नाम से मशहूर है, अब नहीं रहा।
कल रात अपने परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों को छोड़कर उनका निधन हो गया। हम सब तुम्हें बहुत याद करते हैं. आत्मा को शांति मिले
He is Abhradeep Saha,
One of my favourite youtuber popularly known as Angry Rantman, is no more.
He passed away last night leaving his family members and fans 💔.
We all miss you so much. Rest in Peace #AngryRantman Rip 😔 pic.twitter.com/jCfhLiD02a
— 𝗧𝗘𝗔𝗠 𝗦𝗛𝗜𝗩 𝗧𝗛𝗔𝗞𝗔𝗥𝗘 (@Team_ShivFC) April 17, 2024
एक अन्य ने लिखा- एंग्री रैंटमैन के नाम से मशहूर यूट्यूबर अभ्रदीप साहा नहीं रहे। 27 वर्षीय सोशल मीडिया स्टार का कथित तौर पर कल रात निधन हो गया, जिससे उनके परिवार के सदस्य और प्रशंसक सदमे में हैं। पिछले महीने उनकी सर्जरी हुई थी और उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई।
YouTuber Abhradeep Saha, popularly known as Angry Rantman, is no more. The 27-year-old social media star reportedly passed away last night leaving his family members and fans in shock. He underwent surgery last month and his health kept worsening after that. pic.twitter.com/PlOX0BeCGG
— ⌁☍ ʜᴀʀʀʏ ✘ ١٥٧٤♡ ֶָ֢ (@roomofcontext) April 17, 2024