TrendingKBC 16Bigg Boss 18mohammad rafiYear Ender 2024

---Advertisement---

मां बनने वाली है TV की मशहूर एक्ट्रेस, शादी के 3 साल बाद गूंजेगी किलकारी

Shirin Sewani Pregnant: स्टार प्लस के पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिरीन सेवानी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, खबर है कि अभिनेत्री शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं। ‘जसमीत’ के किरदार से मिली पहचान (Shirin Sewani Pregnant) […]

yeh rishta kya kehlata hai ACTRESS shirin sewani expecting her first child after 3 years OF HER MARRIAGE
Shirin Sewani Pregnant: स्टार प्लस के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस शिरीन सेवानी के घर जल्द ही किलकारी गूंजने वाली है। जी हां, खबर है कि अभिनेत्री शादी के 3 साल बाद मां बनने वाली हैं।

'जसमीत' के किरदार से मिली पहचान (Shirin Sewani Pregnant)

शिरीन सेवानी को 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में 'जसमीत' के किरदार से काफी फेम मिला था। मगर एक्ट्रेस लंबे समय से छोटे पर्दे से दूर है और अब सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के रुप में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर काफी फनी वीडियोज साझा करती हैं।

पायलट उदयन सचान संग रचाई शादी

बता दें कि शिरीन सेवानी ने साल 2020 में पायलट उदयन सचान संग शादी रचाई थी। वहीं, अब कपल शादी के तीन साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाला है। एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में शिरीन ने बताया कि वो अपने प्रेग्नेंसी को काफी एंजॉय कर रही हैं। यह भी पढ़ें- लीक हुआ Anant Ambani-Radhika Merchant का वेडिंग कार्ड, जानें कब से शुरू होंगे शादी के फंक्शन

छोले-भटूरे का मजा ले रहीं शिरीन

बातचीत के दौरान उन्होंने आगे कहा कि इस दौरान वो अपनी सारी पसंदीदा खाने की चीजें खा रही हैं। शिरीन को छोले-भटूरे काफी पसंद हैं और वो प्रेग्नेंसी पीरियड में छोले-भटूरे खा रही हैं। वहीं, उन्होंने आगे कहा कि मां बनने के बाद वो अपने काम और बेबी दोनों काफी अच्छे से मैनेज करने वाली हैं।

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.