TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

‘रामायण’ के रावण यश का पत्नी राधिका संग दिखा रोमांटिग अंदाज, फैंस ने लुटाया प्यार

फिल्म रामायण में रावण का किरदार निभाने वाले एक्टर यश इस समय अपनी पत्नी राधिका संग छुट्टियां मना रहे हैं। कपल की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनपर फैंस प्यार लुटा रहे हैं।

instagram
साउथ सुपरस्टार यश इन दिनों फिल्म रामायण में निभाए गए अपने किरदार रावण को लेकर सुर्खियों में चल रहे हैं, लेकिन इस बार चर्चा का कारण कुछ और है। अपनी पत्नी राधिका पंडित संग रोमांटिक छुट्टियां मना रहे यश की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों का प्यार भरा अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है। राधिका की पोस्ट में दिख रहा प्यार और खास अंदाज का यह प्यारा पल अब इंटरनेट पर छा गया है।

छुट्टियां मना रहे हैं यश और राधिका

यश और उनकी पत्नी राधिका पंडित इन दिनों एक साथ छुट्टियां मना रहे हैं। रधिका ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया फोटो शेयर की है, जिसने फैंस का दिल जीत लिया है। शेयर की गई फोटो में राधिका, यश के गले लगकर बैठी नजर आ रही हैं, जबकि यश भी उन्हें प्यार से थामे हुए हैं। दोनों की मुस्कान और एक-दूसरे के प्रति लगाव को देखकर सोशल मीडिया पर फैंस खूब प्यारे-प्यारे कमेंट कर रहे हैं और प्यार लुटा रहे हैं।  

तस्वीरों ने जीता फैंस का दिल

राधिका द्वारा पोस्ट की गई फोटोज के कैप्शन में रेड कलर का दिल और बुरी नजर वाले इमोजी भी लगाया गया है। तस्वीर में राधिका स्टार शेप वाले गुब्बारे पकड़े हुए हैं और यश के करीब बैठी हुई हैं। दोनों के बीच की बॉन्डिंग और प्यार भरे लम्हे को देखकर फैंस ने कमेंट्स में लिखा, "हम अपनी आंखें नहीं हटा सकते"।

राधिका और यश की पहली मुलाकात

राधिका पंडित और यश की पहली मुलाकात साल 2007 में डेली सोप नंदा गोकुला के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों ने एक साथ फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए। कई सालों तक अपने रिश्ते को प्राइवेट रखने के बाद, उन्होंने साल 2016 में बैंगलोर में शादी कर ली थी। अभी कपल दो बच्चों के पैरेंट्स हैं।  

काम से ब्रेक पर हैं यश

बता दें कि यह यश की छुट्टियों की पहली तस्वीर है, 1 जून को पता चला था कि यश कुछ समय के लिए अपने शूटिंग शेड्यूल से ब्रेक ले रहे हैं। वह ब्रेक लेने के बाद परिवार के साथ छुट्टी मनाने अमेरिका गए हैं। हाल ही में उन्होंने टॉक्सिक: ए फेयरी टेल फॉर ग्रोन अप्स और रामायण के एक्शन भरे शेड्यूल को पूरा किया है। मुंबई एयरपोर्ट से उनकी तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। यह भी पढ़ें:  पेड ट्रोल्स पर भड़के करण कुंद्रा, तेजस्वी संग ब्रेकअप की अफवाहों पर एक्टर ने तोड़ी चुप्पी

'रामायण' में निभाएंगे रावण का किरदार

यश इन दिनों नितेश तिवारी की फिल्म रामायण में रावण की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम और साई पल्लवी सीता के किरदार में नजर आएंगे। वहीं, सनी देओल हनुमान, रवि दुबे लक्ष्मण, लारा दत्ता कैकेयी, रकुल प्रीत सिंह सूर्पणखा और काजल अग्रवाल मंदोदरी की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म की पहली झलक 3 जुलाई को सामने आएगी, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor ने उस आलीशान घर का कराया टूर, जहां कोने-कोने में बसती हैं Sridevi की यादें

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.