Trendingmahakumbh 2025

---Advertisement---

थप्पड़ कांड के बाद किसिंग कंट्रोवर्सी में फंसे Will Smith, नेटिजन्स ने सिंगर को किया ट्रोल

Will Smith Kissing Controversy: हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ सुर्खियों में बने हुए हैं थप्पड़ कांड के बाद किसिंग कंट्रोवर्सी में वह फंस गए हैं। इसी वजह से सिंगर को नेटिजन्स लगातार ट्रोल कर रहे हैं।

Will Smith Kissing Controversy
Will Smith Kissing Controversy: हॉलीवुड एक्टर विल स्मिथ एक बार फिर सुर्खियों में बने हुए हैं। लेकिन इस बार वजह उनका कोई विवाद कोई बयान या थप्पड़ कांड नहीं, बल्कि एक अवॉर्ड शो के दौरान मंच पर हुआ रोमांटिक मोमेंट है। मियामी में आयोजित ‘प्रीमियो लो नुएस्ट्रो अवॉर्ड्स’ के दौरान स्मिथ ने फेमस स्पेनिश सिंगर इंडिया मार्टिनेज के साथ एक जबरदस्त परफॉर्मेंस दी। इसके बाद दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ती देखीं गई फिर उन्होंने एक-दूसरे को किस करने की कोशिश ने लोगों को हैरान कर दिया। इसके बाद उनके फैंस और नेटिजन्स उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।

मंच पर किस करने की कोशिश, लेकिन…

शो के दौरान विल स्मिथ और इंडिया मार्टिनेज ने ‘फर्स्ट लव’ गाने पर एक साथ परफॉर्म किया। उनकी परफॉर्मेंस के दौरान इंडिया ने विल स्मिथ की गर्दन के चारों ओर हाथ डालकर उन्हें अपने करीब खींचा। दोनों का आई कॉन्टेंक्ट बढ़ा फिर ऐसा लगा कि वे एक-दूसरे को किस करने ही वाले हैं। लेकिन ठीक होठों के मिलने से पहले दोनों पीछे हट गए, जिससे माहौल में काफी रोमांचक बन गया।

नेटिजन्स ने दी मिली-जुली प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर इस प्रदर्शन को लेकर मिक्स कमेंट देखने को मिल रही हैं। जहां कुछ फैंस ने इसे सिर्फ एक परफॉर्मेंस का हिस्सा माना, वहीं कई नेटिजन्स ने इसे ‘अजीब’ और ‘शर्मनाक’ बताया। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने लिखा, "यह पूरी बात बेहद अनुचित थी, भले ही इसे मनोरंजन का नाम दिया जाए।" एक अन्य ने कमेंट किया, "वह बहुत अजीब लग रहे थे।"इस पूरे मामले में इंडिया मार्टिनेज को काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा है। कई यूजर्स ने उन्हें विल स्मिथ के साथ गलत तरीके से पेश आने का करार दिया है।एक यूजर ने लिखा, "क्या यह सच में एक गाने का हिस्सा था या कुछ और? दोनों का एक्सप्रेशन अजीब लग रहा था।" कई फैंस और आलोचकों का मानना है कि यह पूरा किसिंग एक्ट सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट था, ताकि अवॉर्ड शो और परफॉर्मेंस को लेकर ज्यादा चर्चा हो। हालांकि, इस पर विल स्मिथ या इंडिया मार्टिनेज की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।

थप्पड़ कांड के बाद नई कंट्रोवर्सी

गौरतलब है कि विल स्मिथ इससे पहले भी विवादों में रह चुके हैं। साल 2022 के ऑस्कर समारोह में उन्होंने कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ जड़ दिया था। इसके बाद उन्होंने विल की पत्नी जाडा पिंकेट स्मिथ पर एक मजाक बनाया था। इस घटना के बाद विल को ऑस्कर मैनेज करने वालों की तरफ से 10 साल के लिए बैन कर दिया गया था। अब, इस नए किसिंग कंट्रोवर्सी ने फिर से लोगों का ध्यान उनकी ओर खींचा है। यह भी पढ़ें:  Govinda Net Worth: कितने अमीर हैं बॉलीवुड के ‘राजा बाबू’? आलीशान बंगले से लेकर लक्जरी कारों तक जानें सब

विल स्मिथ और जाडा की परर्सनल लाइफ की चर्चा

विल स्मिथ की पर्सनल लाइफ अक्सर चर्चा में बनी रहती है। साल 2023 में जाडा पिंकेट स्मिथ ने खुलासा किया था कि वे साल 2016 से ही अलग रह रहे हैं, लेकिन उन्होंने अब तक आधिकारिक रूप से तलाक नहीं लिया। इस खबर के बाद उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर अलग-अलग तरीके के कयास लगाए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: Rashmika Mandanna की 16 साल छोटी बहन कौन? लाइमलाइट से उसे दूर क्यों रखना चाहती हैं एक्ट्रेस

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.