Vikrant Massey ने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में क्यों छोड़ा ‘धर्म’ का कॉलम? वजह जान होंगे हैरान
विक्रांत मैसी (Image Credit: Instagram)
Vikrant Massey Son religion News: बॉलीवुड एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'आंखों की गुस्ताखियां' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इस मूवी में उनके साथ शनाया कपूर लीड रोल में हैं और फिल्म 11 जुलाई को रिलीज होने वाली है। इस बीच विक्रांत मैसी अपने बेटे के धर्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं, जिसे लेकर उन्होंने हाल ही में चौंकाने वाला खुलासा किया है। विक्रांत मैसी और उनकी पत्नी शीतल ठाकुर ने 7 फरवरी 2024 में बेटे का स्वागत किया था और कपल ने बेटे का नाम वरदान रखा है। 1 साल बाद अब विक्रांत ने बताया है कि उन्होंने बेटे वरदान के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म का कॉलम खाली छोड़ दिया है। आइए जानते हैं कि आखिर एक्टर ने क्यों इतना बड़ा कदम उठाया है और उसके पीछे की वजह क्या है?
यह भी पढ़ें: Four More Shots Please के आखिरी सीजन का ऐलान, फर्स्ट लुक ने बढ़ाई धड़कनें
धर्म को बताया मुश्किल विषय
एक्टर विक्रांत मैसी हाल ही में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट का हिस्सा बने, जहां उन्होंने धर्म को लेकर खुलकर बात की। विक्रांत ने इस दौरान बताया कि जब उन्होंने पहली बार धर्म पर बात की थी, जब लोगों ने सोशल मीडिया पर उनसे बहुत सवाल पूछे थे, जिससे वो परेशान हो गए थे। एक्टर का मानना है कि धर्म के पर्सनल चॉइव्स होनी चाहिए, और उनके लिए ये जिंदगी जीने का एक तरीका है। उनका कहना है कि धर्म उनके लिए मुश्किल विषय है, मगर उनका आस्था में यकीन है।
धर्म को लेकर क्या सोचते हैं विक्रांत
एक्टर विक्रांत मैसी ने इंटरव्यू में धर्म के बारे में बात करते हुए अपने विचार सामने रखते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि हर किसी को अपना धर्म चुनने का हक है। मेरे घर पर सभी धर्म आपको मिलेंगे। मुझे लगता है कि धर्म इंसानों ने बनाया है। मैं पूजा करता हूं, गुरुद्वारा भी जाता हूं, दरगाह भी जाता हूं। मुझे इन सब से शांति मिलती है, लेकिन उन्हें इस बात पर भी भरोसा है कि कोई उनकी रक्षा कर रहा है। विक्रांत ने कहा कि वो भगवान को इस हर चीज के लिए थैंक्यू बोलते हैं, जो कुछ भी उनको मिलता है।'
बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट में छोड़ा धर्म का कॉलम
विक्रांत मैसी ने रिया चक्रवर्ती के पॉडकास्ट में खुलासा किया कि उन्होंने अपने बेटे वरदान के जन्म प्रमाण पत्र पर धर्म का कॉलम खाली छोड़ दिया था। उन्होंने कहा, 'अपने बेटे के बर्थ सर्टिफिकेट पर हमने धर्म के लिए जगह खाली छोड़ दी थी। जैसे ही हमें उसका बर्थ सर्टिफिकेट मिला, मैंने धर्म के कॉलम में एक डैश लगा दिया। तो ऐसा नहीं है कि सरकार आपको बोलती है लिखना पड़ेगा। ये आपके ऊपर निर्भर करता है।'
विक्रांत ने क्यों छोड़ा धर्म का कॉलम?
बेटे वरदान के बर्थ सर्टिफिकेट में धर्म के कॉलम को ब्लेंक छोड़ने की वजह के बारे में विक्रांत ने खुलकर बात की। विक्रांत मैसी ने बताया कि उनको ये जानकर दुख होगा कि अगर कभी उनका बेटा किसी के साथ उसके धर्म के आधार पर बर्ताव कर रहा है। वे नहीं चाहते कि उनका बेटा धर्म या जाति के आधार पर लोगों के साथ भेदभाव करे। एक्टर ने साफ शब्दों में कहा, 'मैं इस तरह अपने बेटे को नहीं पाल रहा हूं।'
यह भी पढ़ें: Maalik Trailer: ‘मजबूत बेटे का बाप बनना पड़ेगा…’, खून-खराबे से भरी राजकुमार राव की फिल्म के 5 धांसू डायलॉग्स
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.