Who Is Rituraj Singh: दिग्गज अभिनेता ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) के अचानक हुए निधन से फिल्म इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। एक्टर ने 20 फरवरी को 59 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। कई टीवी शो और फिल्मों में नजर आ चुके एक्टर हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा और विवेक ओबेरॉय की वेब सीरीज ‘द इंडियन पुलिस फोर्स’ में भी नजर आए थे। एक्टर के निधन की पुष्टि उनके सबसे अच्छे दोस्त अमित बहल ने की है। फैंस की आंखों में आंसू दे गए ऋतुराज सिंह के बारे में हम कुछ खास बातें जानते हैं।
ये था असली नाम
ऋतुराज सिंह की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उनका पूरा नाम ऋतुराज सिंह चंद्रावत सिसोदिया था। एक्टर का जन्म 23 मई 1964 को कोटा राजस्थान में हुआ था। एक्टर राजपूत परिवार से ताल्लुक रखते थे। बचपन से ही एक्टर को एक्टिंग का शौक था इसी को पूरा करने के लिए वो साल 1993 को मुंबई आ गए। पता हो कि ऋतुराज सिंह ने 12 सालों तक बैरी जॉन के थिएटर एक्शन ग्रुप (TAG) के साथ भी दिल्ली के थिएटर में एक्टिंग की थी।
Actor #RiturajSingh passed away at the age of 59 due to a cardiac arrest in the early hours of February 20. The heartbreaking news was confirmed by his colleague and friend, #AmitBehl.
We extend our deepest condolences to her loved ones during this difficult time. pic.twitter.com/n4pH3wKtJ5
— Filmfare (@filmfare) February 20, 2024
ऋतुराज सिंह इन फिल्मों में आ चुके हैं नजर
बात एक्टर की फिल्मों की करें तो वो शाहरुख खान की ‘डर’ और ‘बाजीगर’ में भी अपनी एक्टिंग का परिचय दे चुके हैं। इसके अलावा ऋतुराज सिंह ‘एक खेल राजनीति’, ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं। हर कोई अभिनेता की एक्टिंग का लोहा मानता है। न सिर्फ सीरियस रोल बल्कि कॉमेडी रोल में भी वो नजर आ चुके हैं।
इन फेमस टीवी शो का रह चुके हैं हिस्सा
ऋतुराज सिंह को लास्ट रुपाली गांगुली के फेमस शो अनुपमा में देखा गया है। एक्टर ने इस नाटक में एक सख्त होटल मालिक का रोल अदा किया है। इसके अलावा वो ज्योति, हिटलर दीदी, शपथ, वॉरियर हाई, आहट और अदालत, दीया और बाती हम जैसे कई टीवी शो में काम किया और हाल ही में वो सिद्धार्थ मल्होत्रा की वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी दमदार भूमिका में नजर आए थे।
हाल ही में इस वेब सीरीज नजर आए थे एक्टर
लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि उन्होंने ऋतुराज सिंह को खो दिया है। इस चमकते सितारे की मौत से इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है। हाल ही में एक्टर को हालिया रिलीज वेब सीरीज इंडियन पुलिस फोर्स में भी अपनी दमदार भूमिका से लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया था। सिद्धार्थ मल्होत्रा, विवेक ओबेरॉय और शिल्पा शेट्टी वाली इस सीरीज में एक्टर ने आतंकवादी का रोल अदा किया था।