Saturday, 21 December, 2024

---विज्ञापन---

कौन है सिद्धार्थ की पहली पत्नी? अदिति राव हैदरी से पहले जिसके साथ खाई थी जीने-मरने की कसमें

Who Is Siddharth First Wife: सिद्धार्थ और अदिति राव हैदरी ने हाल ही में शादी की है, इससे पहले भी वो शादी के बंधन में बंध चुके हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिद्धार्थ और अदिति की लाइफ में पहले कौन था...

Siddharth

Who Is Siddharth First Wife: ‘हीरा मंडी’ की सफलता के बाद एक बार फिर से खबरों में छाईं अदिति राव हैदरी (Aditi Rao Hydari) ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सिद्धार्थ (Siddarth) से शादी कर ली है। कपल ने तेलंगाना के 400 पुराने मंदिर में करीबी और फैमिली की मौजूदगी में शादी की है। हालांकि उनके रिश्ते के बारे में सभी जानते थे, लेकिन अचानक शादी कर उन्होंने सभी को सरप्राइज कर दिया। हालांकि इन दोनों की ही दूसरी शादी है। अदिति राव के पहले पति के बारे में तो सभी जानते हैं। लेकिन सिद्धार्थ की पहली पत्नी के बारे में कम ही लोग जानते हैं। अदिति से शादी से पहले भी सिद्धार्थ ने शादी की थी, वो भी लव मैरिज जो लंबी न चली। आइए जानते हैं उनके बारे जिनके साथ सिद्धार्थ ने खाई थी जीने-मरने की कसमें।

कौन है सिद्धार्थ की पहली पत्नी

सिद्धार्थ ने हाल ही में अदिति राव हैदरी से शादी की है। हालांकि इससे पहले भी वो शादी का लड्डू खा चुके हैं। उनकी पहली पत्नी का नाम मेघना नारायण (Meghna Narayan) है। दोनों की लव मैरिज थी, और उनके प्यार की कहानी भी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। जी हां, दिल्ली में दोनों एक दूसरे के पड़ोसी थे। दोनों की पहले दोस्ती हुई और फिर प्यार।

Siddharth

यह भी पढें: ‘ऊपरवाले की देन होगी तो हम झोली फैलाकर कैच कर लेंगे..’, शादी के 8 साल बाद बच्चे पर बोलीं एक्ट्रेस

नहीं चली ये शादी

जब सिद्धार्थ और मेघना का प्यार परवान चढ़ने लगा तो दोनों ने शादी करने का फैसला कर लिया। सीक्रेट वेडिंग हुई, जो लंबे समय तक नहीं चली। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शादी के कुछ ही दिनों के बाद उनके बीच में झगड़े शुरू हो गए और सिर्फ 4 साल में ही दोनों का तलाक हो गया।

क्यों हुआ तलाक

जब किसी का तलाक होता है तो उसके पीछे कोई न कोई वजह जरूर होती है। ऐसे में सिद्धार्थ के फैंस तो ये जरूर जानना चाहेंगे कि आखिर उनका उनकी पहली पत्नी से तलाक क्यों हुआ था, जबकि उनकी तो लव मैरिज थी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो रंग दे बसंती फिल्म के दौरान सिद्धार्थ और सोहा अली खान के बीच की नजदीकियां बढ़ने लगी जो मेघना को रास नहीं आई। दोनों के बीच इसी बात को लेकर अनबन शुरू हो गई। हालांकि उनके तलाक की खबरें मीडिया में फैली लेकिन दोनों में से किसी ने इस बारे में खुलकर बात नहीं की।

यह भी पढ़ें:फ्लॉप मूवी की कॉपी निकली ये सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म, 2 बार बना सीक्वल, हर बार की मोटी कमाई

अदिति के पहले पति कौन

अब बात अदिति और सिद्धार्थ की हो रही है तो एक्ट्रेस के पहले पति के बारे में भी जान लेते हैं। दरअसल सिद्धार्थ से पहले अदिति की शादी साल 2007 में एक्टर सत्यदीप मिश्रा से हुई थी। लेकिन उनका रिश्ता भी लंबा न चला और साल 2013 में आपसी सहमति  से दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया। अदिति के पहले पति फिल्म इंडस्ट्री से नहीं थे बल्कि वो एक वकील थे।

अदिति और सिद्धार्थ की लव स्टोरी

अब ये भी जान लेते हैं कि अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ की मुलाकात कैसे हुई। दरअसल वो फिल्म महा समुद्रम की शूटिंग के दौरान दोस्त बने और कब दोस्ती प्यार में बदल गई उन्हें पता ही नहीं चला। हालांकि वो सालों तक गुपचुप डेटिंग करते रहे और फाइनली 16 सितंबर को शादी कर ली।

यह भी पढ़ें:  8 करोड़ की संपत्ति, 40 लाख की कार… ये है भारत की सबसे अमीर बाल कलाकार

First published on: Sep 18, 2024 07:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.