अदिति शर्मा संग अफेयर पर क्या बोले Samarthya Gupta? एक्ट्रेस के पति की खोली पोल
Samarthya Gupta
Samarthya Gupta: शोबिज की दुनिया में इस समय 'अपोलीना' फेम एक्ट्रेस अदिति शर्मा की पर्सनल लाइफ सुर्खियों में बनी हुई है। अदिति शर्मा पर अभिनीत कौशिश नाम के एक शख्स ने आरोप लगाए हैं, एक्ट्रेस ने उनसे गुपचुप शादी रचाई थी और अब महज 5 महीने बाद ही वो तलाक मांग रही हैं, तलाक के साथ अदिति ने उनसे 25 लाख रुपये मांग रही है। अभिनीत ने यह भी आरोप लगाया था कि अदिति का उनके को-स्टार सामर्थ्य गुप्ता के साथ अफेयर चल रहा है और इसलिए अब वो उनसे अलग होना चाहती हैं। अदिति संग अफेयर की खबरों पर एक्टर ने अब चुप्पी तोड़ी है और अदिति के पति अभिनीत को लेकर चौंकाने वाले खुलासे भी किए हैं।
यह भी पढ़ें: सूर्यवंशम की ‘IAS अफसर’ सौंदर्या कौन? रहस्यमय मौत से 22 साल बाद हटा पर्दा
कौन हैं सामर्थ्य गुप्ता?
सबसे पहले बताते हैं कि आखिर सामर्थ्य गुप्ता कौन हैं, तो बता दें कि सामर्थ्य गुप्ता एक मॉडल और एक्टर हैं, उनका जन्म जम्मू-कश्मीर में हुआ है। उन्होंने कटरा के श्री माता वैष्णो देवी विश्वविद्यालय से कंप्यूटर विज्ञान की पढ़ाई कर रखी है, महज 24 साल की उम्र में उन्होंने मिस्टर इंडिया जम्मू और कश्मीर और मिस्टर इंडिया मोस्ट पॉपुलर जैसे खिताब अपने नाम किए थे, इतना ही नहीं उसी साल उनको विशाखापत्तनम में नौसेना चयन बोर्ड में नौसेना के लिए चुना गया था।
स्प्लिट्सविला से हुए पॉपुलर
सामर्थ्य गुप्ता ने स्प्लिट्सविला एक्स 3 से खास पॉपुलैरिटी हासिल की थी। इस शो में निकिता भामिदिपति के साथ उनकी नजदीकियों के खूब चर्चे हुए थे, जिनके साथ वो एक्स ऑर नेक्स्ट में भी नजर आए थे। इसके अलावा वो टीवी सीरियल जुबली टॉकीज, श्रीमद रामायण में खास रोल में दिखाई दे चुके हैं। स्प्लिट्सविला में अपनी फिटनेस और डांस मूव्स से सामर्थ्य फेमस हो गए थे और लड़कियों के बीच वो काफी पॉपुलर भी हैं।
अदिति संग अफेयर पर एक्टर का रिएक्शन
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिका, अदिति संग अफेयर की खबरों पर रिएक्ट करते हुए सामर्थ्य गुप्ता ने कहा कि वो इन आरोपों से मानसिक रूप से टूट गए हैं। सामर्थ्य ने कहा, मैं अपने होमटाउन में हूं और वो सोशल मीडिया पर एक्टिव भी नहीं रहता हूं। ऐसे में मेरी मां ने मुझे इस खबर के बारे में बताया। हम इस खबर से मेंटली काफी डिस्टर्ब हुए हैं, क्योंकि मेरे पापा पहले से ही हेल्थ प्रॉब्लम से गुजर रहे हैं, उनको 2 साल पहले ब्रेन स्टोक आया था। मेरा परिवार पहले से ही काफी परेशानियों से गुजर रहा है।
अदिति संग डेटिंग रूमर्स को किया खारिज
अदिति शर्मा जिनके साथ सामर्थ्य गुप्ता सीरियल ओपोलीना में काम कर रहे हैं, उनके पति के आरोपों पर बात करते हुए एक्टर ने सफाई देते हुए कहा कि अदिति के साथ उनका सिर्फ प्रोफेशनल और दोस्ती का रिश्ता है और उससे ज्यादा कुछ नहीं है। इस खबर से मैं टूट गया हूं,क्योंकि यह चीजे परिवार को इफेक्ट करती हैं। ये गलत आरोप है, हम कभी पकड़े नहीं गए है,जैसा कि दावा किया जा रहा है। हम दोनों सिर्फ अच्छे दोस्त है और वैसा ही रिश्ता मेरे सभी को-स्टार्स के साथ भी है।
अदिति शर्मा के पति की खोली पोल
सामर्थ्य गुप्ता ने बताया कि अदिति की शादी के बारे उन लोगों को पहले से पता था, क्योंकि वो कई बार रोती थी और क्रिएटिव टीम ने भी उसको रोते हुए देखा है, वो उसको टॉर्चर करता था। वो अदिति कंट्रोल करने की भी कोशिश करता था, जिस वजह से अदिति काफी परेशान रहती थी। अभिनीत को अदिति के साथ काम करने वाले हर एक्टर से दिक्कत है और एक बार तो पार्टी में उसने एक्ट्रेस की मां का भी अपमान किया था।
यह भी पढ़ें: सेलिब्रिटी कपल की तलाक की खबर पर ब्रेक, पति की ‘चीटिंग’ से एक्ट्रेस को नहीं ऐतराज!
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.