---विज्ञापन---

कौन हैं Rysa Panday? 20 की उम्र में le Bal des Debutantes में बिखेरेंगी जलवा

Rysa Panday le Bal Deb2024: चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे भी बेहद खूबसूरत है और जल्द ही वो ईशा अंबानी की राह पर चलकर अपनी फैमिली का रोशन करने वाली हैं। अनन्या पांडे की छोटी बहन रायसा पांडे 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल फैशन शो 'ले बाल देस डेब्यूटेंट्स' में डेब्यू करने वाली हैं।

Rysa Panday
Rysa Panday

Rysa Panday le Bal Debut 2024: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे अपनी एक्टिंग के साथ फैशन को लेकर भी सुर्खियों में रहती हैं। चंकी पांडे भी अपने दौर के जाने-माने एक्टर रह चुके हैं और उनकी वाइफ भावना पांडे को भी लोग नेटफ्लिक्स की सीरीज ‘फैबुलस लाइव्स वर्सेज बॉलीवुड वाइव्स’में देख चुके हैं। मगर चंकी पांडे की छोटी बेटी रायसा पांडे भी बेहद खूबसूरत है और जल्द ही वो ईशा अंबानी की राह पर चलकर अपनी फैमिली का रोशन करने वाली हैं। आइए बताते हैं कि 20 साल की उम्र में रायसा पांडे का कमाल करने वाली हैं।

रायसा पांडे ले बाल में करेंगी डेब्यू (Rysa Panday le Bal Debut 2024)

अनन्या पांडे की छोटी बहन रायसा पांडे 20 साल की उम्र में इंटरनेशनल फैशन शो ‘ले बाल देस डेब्यूटेंट्स’ में डेब्यू करने वाली हैं। ‘लेबल पेरिस’ ने रायसा की कुछ शानदार तस्वीरें शेयर करते हुए यह जानकारी सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में रायसा बेहद खूबसूरत गाउन पहने दिखाई दे रही हैं, जिसमें उनके स्लिम फिगर पर खूब जच रहा है।

यह भी पढ़ें: 34 करोड़ में बनी, कमाए 486 करोड़! महज 16 मिनट के रोल से एक्टर ने रचा इतिहास

क्या है ‘बाल डेस डेब्यूटेंट्स’?

‘बाल डेस डेब्यूटेंट्स’ एक जाना-माना फैशन शो है, जो पेरिस के फेमस होटल’डे क्रिलॉन’ में किया जाता है। यह होटल एक शताब्दी से भी अधिक पुराना है, जिसमें हर साल यह हाई-प्रोफाइल बॉल इवेंट होता है। ‘ले बाल देस डेब्यूटेंटस’ को ‘ले बाल’ कहकर भी पुकारा जाता है। इस बॉल इवेंट में 16 से 22 साल की उम्र की लड़कियां ही हिस्सा लेती हैं और इस साल भारत का प्रतिनिधित्व रायशा पांडे करेंगी।

‘ले बाल’ में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला कौन?

‘बाल डेस डेब्यूटेंट्स’ और ‘ले बाल’ में हिस्सा लेने वाली पहली भारतीय महिला लक्ष्मी दालमल थीं। उन्होंने साल 2001 में ‘बाल डेस डेब्यूटेंट्स’ में हिस्सा लिया था  और उनके बाद 15 से ज्यादा इंडियन डेब्यूटेंट्स इस ‘ले बाल’ में शामिल हो चुकी हैं, जिसमें अनन्या पांडे और शनाया कपूर का नाम भी शुमार है।  कई राजघरानों की राजकुमारियां गौरवी कुमारी, अक्षिता भंजदेव और अदिश्री सिंह भी इस ‘ले बाल’ में शामिल हो चुकी हैं।

ईशा अंबानी ले चुकी हैं हिस्सा

फिल्मी दुनिया और रॉयल फैमिली ही नहीं बल्कि बिजनेसमैन फैमिली से भी आने वाली ईशा अंबानी और लीना माल्या इस इवेंट में शिरकत कर चुकी हैं। साल 2012 में मुकेश और नीता अंबानी की लाडली बेटी ईशा अंबानी ने ‘बाल डेस डेब्यूटेंट्स’ में पार्ट लिया था। ईशा ने सिल्वर कलर का गाउन पहना था, जिसमें वो बहुत सुंदर लग रही थीं।

यह भी पढ़ें: ‘वफादारी महंगी होती है…,’ KKR पर गोविंदा की भांजी ने कसा तंज, IPL नीलामी से जुड़ा है मामला

 

First published on: Nov 26, 2024 05:27 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.