TrendingKBC 16Saif Ali Khan

---Advertisement---

‘Mirzapur 2’ में ससुर संग संबंध बनाने वाली Rasika Dugal कौन? एक सीन से बनी OTT स्टार

Mirzapur 2 Fame Rasika Dugal: मिर्जापुर फेम एक्ट्रेस रसिका दुग्गल अपनी बोल्डनेस को लेकर खबरों में छाई रहती हैं, अब जल्द ही मिर्जापुर 3 स्ट्रीम होने वाली है, उससे पहले हम बीना भाभी के बारे में कुछ खास बातें जान लेते हैं...

Mirzapur 2 Fame Rasika Dugal: ‘मिर्जापुर-2' की बीना भाभी तो आपको याद ही होंगी ना। अरे हमें पता है आप नहीं भूले होंगे वो भूलने वाला करेक्टर ही नहीं है। भाभी का रोल अदा करने वाली हॉट एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि रसिका दुग्गल (Rasika Duggal) हैं, जो रियल लाइफ में भी काफी स्टाइलिश हैं। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक रोल प्ले किए हैं। आप सोच रहे होंगे कि आज हम उनका जिक्र क्यों कर रहे हैं। दरअसल जल्द ही 'मिर्जापुर सीजन 3' (Mirzapur Season 3) स्ट्रीम होने वाला है जिसकी रिलीज डेट रिवील हो गई है। ऐसे में एक बार फिर से सभी को बीना भाभी याद आ गई है तो हमने सोचा चलिए आपकी पुरानी यादों को ताजा ही कर देते हैं।

कौन है रसिका दुग्गल

17 जनवरी को पैदा होने वाली रसिका दुग्गल न सिर्फ एक्टिंग में बल्कि पढ़ाई में भी अव्वल हैं। बचपन में जमशेदपुर झारखंड में रहने वाली एक्ट्रेस अब ओटीटी पर गर्दा उड़ा रही हैं। उन्होंने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज से मैथ्स में बैचलर ऑफ साइंस डिग्री ली है। यही नहीं उन्होंने मुंबई के सोफिया पॉलिटेक्निक कॉलेज से सोशल कम्युनिकेशन मीडिया में पोस्ट ग्रेजुएट भी किया है। उन्हें बचपन से ही एक्टिंग का शौक था, ऐसे में उन्होंने अच्छी खासी नौकरी को छोड़ हीरोईन बनने का तय किया। रसिका के रियल टाइम हसबैंड का नाम मुकुल चड्डा है जिनसे उन्होंने साल 2010 में शादी की थी।

ससुर संग दिए बोल्ड सीन्स

रसिका दुग्गल प्राइम वीडियो पर आई वेब सीरीज मिर्जापुर-2 से रातों रात ऐसी फेमस हुईं की यंग जेनरेशन के दिलों की धड़कन बन गईं। उन्होंने इस सीरीज में अपने ससुर के साथ फिजिकल रिलेशन बनाए। इस रोल में कुलभुषण खरबंदा ने अपनी एक्टिंग का ऐसा झंडा गाड़ा की लाइमलाइट में आ गए। हालांकि उन्होंने इस सीरीज में पंकज त्रिपाठी की पत्नी का रोल प्ले किया था। हालांकि ससुर संग बोल्ड सीन देने पर वो ट्रोल भी हुईं। इसके अलावा उन्होंने कुछ वॉयलेंट सीन्स भी सीरीज में किए हैं जो हिट हो गए।

कब आएगी मिर्जापुर 3

अब सभी को मिर्जापुर 3 का बेसब्री से इंतजार है। जानकारी के लिए बता दें कि मिर्जापुर सीजन 3 (Mirzapur Season 3) की रिलीज डेट का इंतजार खत्म हो गया है। हाल ही में प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3 टीजर रिलीज हो गया है। जिसके साथ ही मेकर्स ने रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है। खबरों के अनुसार आने वाले महीने में यानी 5 जुलाई को प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर 3 स्ट्रीम होने वाली है। यह भी पढ़ें: Mirzapur Season 3 Teaser में 5 बड़े रिवील, डायलॉग दमदार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.