TrendingBigg Boss 19

---Advertisement---

कौन थीं Priya Marathe? जिन्होंने TV से फिल्मों तक कमाया था नाम, कैंसर से हार गईं जंग

Priya Marathe Passed Away: पवित्र रिश्ता फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे का 38 साल की उम्र में निधन हो गया है। इस दुखद खबर के आते ही टीवी इंडस्ट्री में शाेक की लहर दौड़ गई है।

Photo Credit- Instagram

Priya Marathe Passed Away: पॉपुलर टीवी शो 'पवित्र रिश्ता' की एक्ट्रेस प्रिया मराठे के अचानक निधन से उनके फैंस को बड़ा सदमा लगा है। इस दुखद खबर से टीवी इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। सिर्फ 38 साल की उम्र में प्रिया ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। बता दें कि वह पिछले काफी वक्त से कैंसर से पीड़ित थीं। इस जानलेवा बीमारी से लड़ते हुए प्रिया मराठे ने आखिरकार हार मान ली। सोशल मीडिया के जरिए फैंस उनके निधन पर शोक व्यक्त कर रहे हैं।

कौन थीं प्रिया मराठे?

23 अप्रैल 1987 को मुंबई में जन्मीं प्रिया मराठे मराठी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस थीं। उन्होंने न सिर्फ टीवी जगत में बल्कि फिल्मी दुनिया में भी अपनी खास पहचान बनाई थी। प्रिया 20 साल से इंडस्ट्री का हिस्सा थीं और अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत उन्होंने साल 2005 में मराठी टीवी शो 'या सुखानोया' से की थी।

यह भी पढ़ें: कैंसर से हार गईं Pavitra Rishta फेम एक्ट्रेस, 38 साल की उम्र में ली आखिरी सांस

ये था एक्ट्रेस का पहला हिंदी शो

मराठी टीवी शोज में काम करने के बाद प्रिया मराठे ने हिंदी टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा था। उन्होंने एकता कपूर के बालाजी टेली फिल्म्स बैनर में बने पॉपुलर शो 'कसम से' से डेब्यू किया। इसके बाद उन्हें 'पवित्र रिश्ता', 'उतरन' और 'महाराणा प्रताप' जैसे कई टीवी शोज में देखा गया था।

फिल्मों का भी रह चुकी थीं हिस्सा

प्रिया मराठे न सिर्फ टीवी तक बल्कि फिल्मों का हिस्सा भी रह चुकी थीं। उन्हें हिंदी फिल्म 'हमने जीना सीख लिया' और मराठी फिल्म 'ती अणि इतर' में भी देखा जा चुका है। पर्सनल लाइफ की बात करें तो प्रिया ने दिग्गज एक्टर दिवंगत श्रीकांत मोघे के बेटे शांतनु मोघे से साल 2012 में शादी रचाई थी। वह अपने पति के साथ अक्सर ही सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। 


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.