Prem Dhillon: सलमान खान और एपी ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग के बाद एक और मशहूर सिंगर के घर के बाहर फायरिंग की गई है। कुछ घंटे पहले ही खबर आई थी कि पंजाबी सिंगर प्रेम ढिल्लों के कनाडा वाले घर के बाहर फायरिंग की गई है। इस हमले के बाद दिवंगत पॉपुलर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का नाम अचानक सुर्खियों में आ गया है।
यह भी पढ़ें: 32 की उम्र में दुल्हन बनेगी मशहूर एक्ट्रेस Parvati Nair, बिजनेसमैन संग की सीक्रेट सगाई
किसने ली हमले की जिम्मेदारी ? (Prem Dhillon)
पंजाबी सिंगरों पर पिछले कुछ समय से लगातार हमले हो रहे हैं और अब प्रेम ढिल्लों के घर के बाहर फायरिंग का मामला सामने आया है। टाइम्स नाउ के मुताबिक, सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में दावा किया गया है कि इस फायरिंग की जिम्मेदारी जयपाल भुल्लर गैंग ने ली है। भारत के मोस्ट वांटेड आतंकियों में से एक अर्शदीप सिंह गिल (दल्ला) का करीबी जेंटा खराड़ ने इस फायरिंग की जिम्मेदारी ली है।
कौन हैं प्रेम ढिल्लों? ( Prem Dhillon)
प्रेम ढिल्लों एक पंजाबी सिंगर हैं और उनका पूरा नाम प्रेमजीत सिंह ढिल्लों है। 30 साल के प्रेम का जन्म अमृतसर में हुआ था और साल 2018 में चैन मिलोंदी गाने से उन्होंने अपनी म्यूजिक जर्नी की शुरुआत की थी। प्रेम को साल 2019 में सिद्धू मूसेवाला के लेबल ‘बूट कट’ सॉन्ग से पॉपुलैरिटी मिली थी। प्रेम गाने गाते भी हैं और लिखते भी हैं, उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों के लिए गाने लिखे हैं। इंस्टाग्राम पर प्रेम के 2.6 मिलियन फ़ॉलोअर्स हैं और यूट्यूब पर उसके 935K सब्सक्राइबर हैं। जनवरी 2024 में ही प्रेम ने अपनी गर्लफ्रेंड हरमनजीत कौर राय के साथ शादी की है।
सिद्धू मूसेवाला से गद्दारी का बदला!
जयपाल भुल्लर गिरोह ने फायरिंग का जिम्मा लिया है और इसके साथ ही उन्होंने इस हमले को दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला से गद्दारी का बदला बताया है। वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि प्रेम ढिल्लों पहले सिद्धू मूसेवाला का करीबी था, लेकिन फिर उन्होंने उनके दुश्मनों का साथ दिया।
हमारे दुश्मन के साथ बनाया नया गाना
वायरल पोस्ट जो इंटरनेट पर वायरल हो रही है, उसमें लिखा, ‘प्रेम ढिल्लों को सिद्धू मूसेवाला के साथ गाने पर साइन किया गया था। बाद में उन्होंने मूसेवाला के विरोधियों के साथ मिलकर कॉन्ट्रैक्ट तोड़ दिया और मूसेवाला की मौत का मजाक उड़ाकर सहानुभूति के लिए गाना बनाया। अब उन्होंने हमारे दुश्मन केवी ढिल्लों के साथ मिलकर नया गाना ‘चीट MP3’ बनाया।’ हालांकि बता दें कि अभी वायरल पोस्ट की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है और न ही अभी तक सिंगर प्रेम का कोई बयान सामने आया है।
यह भी पढ़ें: Kabali प्रोड्यूसर ने क्यों दी जान? सुसाइड नोट में खोला राज, बताई आखिरी इच्छा