दिग्गज एक्टर Mohan Babu कौन? जिनका ‘सूर्यवंशम’ एक्ट्रेस Soundarya की मौत केस में उछला नाम
Soundarya Death Case: अमिताभ बच्चन की 'सूर्यवंशम' एक्ट्रेस सौम्या सत्यनारायण उर्फ सौंदर्या के मौत केस में उस समय नया मोड़ आ गया जब इस मामले में बड़े एक्टर का नाम उछला। 22 साल पहले प्लेन क्रैश में हुई एक्ट्रेस की मौत को हादसा नहीं बल्कि हत्या बताई जा रही है। हाल ही में मशहूर तेलुगु एक्टर मोहन बाबू पर एक्ट्रेस की हत्या की शिकायत दर्ज हुई है। चिट्टीमल्लू नाम के एक व्यक्ति ने मोहन बाबू के खिलाफ ये शिकायत दर्ज कराई है। चलिए आपको भी बताते हैं आखिर मोहन बाबू कौन हैं?
यह भी पढ़ें: Gold Smuggling में Ranya Rao के साथ एक और बड़ा चेहरा अरेस्ट, DRI की रिपोर्ट में बड़े खुलासे
इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं मोहन बाबू
मोहन बाबू तेलुगु मूवीज का एक बड़ा नाम हैं। एक्टर 500 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं। वहीं मद्रास फिल्म इंस्टीट्यूट से एक्टर ने अभिनय का कोर्स किया है। वहीं एक्टर होने के साथ-साथ मोहन बाबू फिल्म निर्माता भी हैं। निजी जिंदगी की बात करें तो एक्टर की शादी विद्या देवी नाम की महिला से शादी हुई थी। पत्नी का निधन होने के बाद उन्होंने पत्नी की छोटी बहन निर्मला देवी से शादी कर ली थी। मोहन बाबू के तीन बच्चे हैं जो इंडस्ट्री में काम भी कर रहे हैं।
एक्टर-एक्ट्रेस के बीच था जमीनी विवाद?
वहीं चिट्टीमल्लू की शिकायत के अनुसार एक्टर का सौंदर्या से जमीनी विवाद चल रहा था। न्यूज 18 कन्नड़ की रिपोर्ट के अनुसार चिट्टीमल्लू ने जो शिकायत दर्ज कराई है उसमें बताया है कि सौंदर्या की मौत एक हादसा नहीं बल्कि हत्या थी। दर्ज शिकायत के अनुसार एक्ट्रेस के पास जलपल्ली गांव में छह एकड़ जमीन थी, जिसे मोहन बाबू खरीदना चाहते थे। इसी के कारण एक्ट्रेस और एक्टर के परिवार के बीच विवाद भी था।
जमीन पर जबरन किया कब्जा?
चिट्टीमल्लू ने आरोप सौंदर्या के भाई ने ही मोहन बाबू को जमीन देने से मना कर दिया था। इसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि मोहन बाबू ने एक्ट्रेस की हत्या का प्लान बनाया। जिस विमान क्रैश में एक्ट्रेस की हत्या हुई उसी में उनके साथ उनका भाई भी मौजूद था। दोनों बहन-भाई की मौत के बाद मोहन बाबू ने जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया। हालांकि इन आरोपों का अभी तक कोई सबूत नहीं मिला है।
यह भी पढ़ें: मशहूर एक्ट्रेस ने फर्जी कास्टिंग कॉल का झेला दर्द, Rajinikanth की मूवी हुई थी ऑफर; इंटरव्यू में किया खुलासा
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.