Bigg Boss 19: सलमान खान के पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ का 19वां सीजन शुरू हो गया है। शो की शुरुआत के साथ ही घरवालों के बीच लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं। इसके अलावा बीबी हाउस में खाने को लेकर बवाल कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। शो में पहले नॉमिनेशन की प्रक्रिया हुई, उसके बाद कैप्टनसी टास्क किया गया है। अब तक शो के 3 एपिसोड रिलीज हो चुके हैं। ‘बिग बॉस 19’ के ताजा एपिसोड में गौरव खन्ना ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक मामले का खुलासा किया है। जिसमें उन्होंने बताया है कि वह पिता बनना चाहते हैं, लेकिन उनकी वाइफ ऐसा नहीं चाहती हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर गौरव खन्ना की वाइफ कौन हैं और वो ऐसा क्यों चाहती हैं?
‘वो बच्चे नहीं चाहती…’
दरअसल, नए एपिसोड में गौरव गार्डन में बैठे हुए मृदुल और बाकी लोगों के साथ बात कर रहे थे। इस दौरान मृदुल ने गौरव से उनकी शादी से जुड़ा सवाल किया और पूछा कि उनकी शादी को कितने साल हो गए हैं। इस पर जवाब देते हुए गौरव बताते हैं कि उनकी शादी को 9 साल हो गए हैं; उन्होंने साल 2016 में शादी की थी। इसके बाद मृदुल पूछते हैं कि क्या उनका अभी कोई बच्चा नहीं है? इस पर गौरव कहते हैं कि वे तो बच्चे चाहते हैं, लेकिन उनकी पत्नी बच्चे नहीं चाहती हैं।
Khane ko lekar hui Gaurav Khanna and Zeishan Quadri mein ek badi fight #BiggBoss19pic.twitter.com/dPeGsY0u9i
— BBTak (@BiggBoss_Tak) August 26, 2025
‘प्यार किया है तो निभाना…’
इसके बाद गौरव ने अपनी पत्नी का पक्ष रखते हुए कहा कि उनका कहना है कि वह अभी करियर पर फोकस करना चाहती हैं। अगर बच्चा होगा तो उसकी जिम्मेदारी उन्हें बांध देगी। इसकी वजह से वह वो नहीं कर पाएंगी जो वह अपनी लाइफ में करना चाहती हैं। जब मैंने उनकी बात समझी तो मैंने उनका साथ दिया। लेकिन हम दोनों ने ऐसी कोई कसम नहीं खा रखी है कि बच्चे नहीं करेंगे। भविष्य में देखते हैं…। इसके बाद गौरव बोलते हैं कि ‘अब प्यार किया है तो निभाना पड़ेगा।’
कौन हैं गौरव खन्ना की वाइफ?
गौरव खन्ना ने साल 2016 में आकांक्षा चमोला से शादी की थी। आकांक्षा चमोला भी गौरव की तरह फेमस टीवी एक्ट्रेस और डांसर हैं। इसके अलावा, वह यूट्यूब चैनल पर काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, उनके इंस्टाग्राम पर 3.2 लाख फॉलोअर्स हैं। आकांक्षा और गौरव की उम्र में 2 साल का अंतर है। गौरव की वाइफ आकांक्षा ने कई हिट सीरियल्स में काम किया है, जिसमें ‘स्वरागिनी’, ‘भूतू’, ‘कैन यू सी मी’ और ‘कैसे मुझे तुम मिल गए’ जैसे सीरियल्स शामिल हैं।