Saturday, 23 November, 2024

---विज्ञापन---

Vidya Balan को जब कहा गया पनौती, कई फिल्मों से किया गया बाहर; एक्ट्रेस को याद आया पुराना किस्सा

Vidya Balan Dark Phase: एक दौर था जब विद्या बालन को पनौती कहकर पुकारा जाता था। एक्ट्रेस ने अपने पुराने किस्से को याद किया। साथ ही बताया कि कैसे उन्हें कई फिल्मों से भी बाहर कर दिया गया था।

Vidya Balan Dark Phase: विद्या बालन आज बेहतरीन अदाकारा में से एक हैं। हाल ही में रिलीज हुई एक्ट्रेस की ‘भूल-भुलैया 3‘ (Bhool Bhulaiyaa 3) सिनेमाघरों में छा गई है। ‘मंजुलिका’ का किरदार दोहराकर उन्होंने थियेटर्स में तहलका मचा दिया है। साल 2007 में उन्होंने ‘भूल-भुलैया’ में मंजुलिका का किरदार इस तरह निभाया था कि आज तक वह लोगों के दिलों में जिंदा है। वहीं एक्ट्रेस ने पुराना किस्सा याद किया। जब उन्हें रातों रात कई मूवीज से बाहर कर दिया गया था और ‘पनौती’ का टैग दे दिया गया था। आइए आपको भी बताते हैं आखिर पूरा मामला क्या है?

करियर में आए कई उतार-चढ़ाव

विद्या उन एक्टर्स में से हैं जिन्होंने अपने करियर में कई उतार-चढ़ाव देखे हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने पुराने किस्से को याद करते हुए बात की है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया कि एक मलयालम फिल्म के बाद उन्हें पनौती करार कर दिया गया था। विद्या ने कहा, ‘मैंने एक मलयालम फिल्म की शूटिंग शुरू की थी और वह बीच में ही बंद हो गई थी। मेकर्स ने कहा नहीं नहीं ये लड़की पनौती है। जबसे फिल्म से जुड़ी है कुछ न कुछ समस्याएं आ ही रही हैं।’

यह भी पढ़ें: BO Collection Day 4: ‘सिंघम अगेन’ की कमाई में तगड़ी गिरावट, जानें ‘भूल-भुलैया 3’ से आगे या पीछे?

क्यों कहा गया पनौती?

वहीं एक्ट्रेस ने आगे बताया कि यह लेबल उनके साथ दूसरी मूवीज में भी साथ रहा। जिसकी वजह से उन्हें रातोंरात कई प्रोजेक्ट्स से बाहर कर दिया गया। इसके बाद एक्ट्रेस ने बताया, ‘जब आपके साथ ऐसा कुछ होता है तो कहीं न कहीं आपको भी लगने लगता है कि कहीं वाकई मैं पनौती तो नहीं हूं? मैं बहुत परेशान हो गई थी। मुझे लगने लगा था कि मैं कभी अपना सपना पूरा ही नहीं कर पाऊंगी। वो दौर मेरे लिए सबसे मुश्किल था।’

सिनेमाघरों में धूम मचा रही ‘भूल-भुलैया 3’

दिवाली पर ‘भूल-भुलैया 3’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। मूवी ने पहले ही हफ्ते में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। साथ ही बॉक्स ऑफिस पर भी मूवी का दबदबा कायम है। मूवी में विद्या के साथ-साथ कार्तिक आर्यन, माधुरी दीक्षित, तृप्ति डिमरी और राजपाल यादव मुख्य भूमिका में हैं। वहीं इसके साथ थियेटर्स में अजय देवगन की एक्शन मूवी सिंघम अगेन भी रिलीज हुई। इस मूवी में अजय के साथ दीपिका पादुकोण, करीना कपूर, अर्जुन कपूर और टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार में हैं।

यह भी पढ़ें: क्या 23 साल की Nancy Tyagi ने करवा डाली सर्जरी? बदल गया पूरा हुलिया..हुईं ट्रोल! 

First published on: Nov 05, 2024 08:04 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.