हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ ने हर किसी को हैरान कर दिया. 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होते ही इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया. फिल्म में रणवीर सिंह लीड हीरो के तौर पर शामिल हैं, लेकिन फिल्म में लीड विलेन किरदार निभाने वाले अक्षय खन्ना ने सारी महफिल लूट ली. फिल्म से अक्षय खन्ना का लुक खूब वायरल हुआ है. सोशल मीडिया पर सिर्फ उन्हीं की चर्चा है. यही कारण है कि फिल्म अपने पहले से ही बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है.
अक्षय खन्ना ने अपने करियर की शुरुआत लीड हीरो के तौर पर किया था. उनका शुरुआती करियर कुछ खास नहीं रहा, लेकिन वो कई ऐसी फिल्मों में नजर आए, जो आज भी बेहद पसंद की जाती है. हाल ही में आई फिल्म धुरंधर से अक्षय ने सबको पीछे छोड़ दिया है. आज वो बड़े-बड़े सुपरस्टार पर भारी पड़ रहे हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं है. बॉलीवुड की फिल्मों में ऐसा कई बार हुआ जब इंडस्ट्री के हीरो ने बड़े पर्दे पर अपना विलेन अवतार दिखाया और सबको हैरान कर दिया. चलिए जानते है.
अक्षय खन्ना
सबसे पहला नाम इस लिस्ट में ट्रेंडिंग स्टार अक्षय खन्ना का है, जिन्होंने अपने नए किरदार रहमान डकैत से हर किसी को हैरान कर दिया. फिल्म से उनकी धमाकेदार एंट्री खूब वायरल हुई है. एक्शन, सस्पेंस और देशभक्ति और थ्रिल से भरपूर फिल्म धुरंधर में अक्षय खन्ना लीड विलेन के किरदार में हैं. फिल्म में उनके अलावा रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर माधवन, अर्जुन रामपाल जैसे सितारे हैं, लेकिन अक्षय की इंटेंस एक्टिंग सब पर भारी पड़ी है.
शाहरुख खान
बड़े पर्दे पर बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान भी विलेन बनकर अपना जलवा बिखेर चुके है. साल 1993 में आई डर और बाजीगर में शाहरुख ने निगेटिव किरदार निभाया था. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट साबित हुई थीं. फिल्म डर सनी देओल लीड हीरो के तौर पर शामिल थे, लेकिन शाहरुख ने अपने किरदार से हर किसी का डिल जीत लिया था. शुरुआती दिनों में इन्हीं किरदार ने शाहरुख खान को स्टारडम दिलाया.
बॉबी देओल
साल 2023 में आई फिल्म एनिमल ने बॉबी देओल की किस्मत बदल दी. रणबीर कपूर स्टारर इस फिल्म में बॉबी देओल ने खूंखार विलेन अबरार का किरदार निभाया और रातोंरात फिर चर्चा में आ गए. अप्पने रोल से बॉबी ने रणबीर कपूर को ओवरशैडो कर दिया था.