रानी मुखर्जी का करियर जितना शानदार रहा, उतनी ही उनकी पर्सनल लाइफ भी चर्चा में रही। खासतौर पर जब उन पर अपनी दोस्त पायल खन्ना का घर तोड़ने का आरोप लगा। दरअसल, आदित्य चोपड़ा से शादी से पहले रानी का नाम उनके साथ जोड़ा जाने लगा था। उस वक्त आदित्य, पायल के पति थे, जिससे रानी पर ‘होम ब्रेकर’ का टैग लग गया। हालांकि, रानी ने इन आरोपों को नकारते हुए कहा था कि जब उन्होंने आदित्य को डेट करना शुरू किया, तब उनका तलाक हो चुका था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आदित्य चोपड़ा की पूर्व पत्नी पायल खन्ना एक फिल्म प्रोड्यूसर होने के अलावा इंटीरियर डिजाइनर हैं। वह अब लाइमलाइट से बिलकुल दूर रहती हैं।
रानी और आदित्य ने 2014 में शादी की थी और आज भी अपनी शादीशुदा जिंदगी एन्जॉय कर रहे हैं। हालांकि, आदित्य की पहली पत्नी पायल अब लाइमलाइट से दूर हैं। ज्यादा जानकारी के लिए E24 के वीडियो को देखें।
यह भी पढे़ं: JioHotstar की ये 5 कॉमेडी मूवीज-सीरीज इंडिया में कर रहीं ट्रेंड, देखें लिस्ट में कौन-कौन?