Horror-Suspense Web Series: अमेरिकन एक्ट्रेस जेना ऑर्टेगा की पॉपुलर वेब सीरीज ‘वेडनेसडे सीजन 2’ का इंतजार फाइनली खत्म हो गया है। सीरीज के पहले पार्ट को आज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम कर दिया गया है। हालांकि 8 एपिसोड वाली इस सीरीज में ट्विस्ट ये है कि दूसरे सीजन के सिर्फ 4 एपिसोड्स स्ट्रीम किए गए हैं। वहीं अन्य 4 एपिसोड्स दूसरे पार्ट में स्ट्रीम किए जाएंगे जो 3 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर मौजूद होंगे। अगर आपने ‘वेडनेसडे सीजन 2’ देख ली है और इसके जैसा ही कुछ नया खोज रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी सीरीज जिसमें वेडनेसडे की तरह ही हॉरर-सस्पेंस कूट-कूटकर भरा है।
Chilling Adventures of Sabrina
साल 2018 में रिलीज हुई हॉरर-सुपरनैचुरल वेब सीरीज चिलिंग एडवेंचर ऑफ सबरीना के अब तक 4 सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज की कहानी ‘सबरीना द टीनएज विच’ कॉमिक्स पर बेस्ड है जिसमें एक अंधी लड़की और आधी डायन की कहानी दिखाई गई है। ये सीरीज नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
The Umbrella Academy
हॉरर वेब सीरीज द अम्ब्रेला अकेडमी को साल 2019 में रिलीज किया गया था। इस सीरीज के 4 सीजन हैं, जिसकी कहानी भाई-बहनों के इर्द-गिर्द घूमती है। वह अपने पिता की मौत का सच पता लगाने की कोशिश करते हैं, जिसमें कई सारी चीजों का खुलासा हुआ है।
यह भी पढ़ें: OTT Release: Netflix से Prime Video तक आ रहा फिल्म और सीरीज का सैलाब, देखें पूरी लिस्ट
The Order
नेटफ्लिक्स पर मौजूद हॉरर वेब सीरीज द ऑर्डर के अभी तक दो सीजन आ चुके हैं। इस सीरीज की कहानी कुछ स्कूली स्टूडेंट्स पर बुनी गई है जिन्हें स्कूल के जादुई रहस्यों के बारे में पता चलता है। ये आगे चलकर काफी दिलचस्प होने वाली कहानी दिखाती है।
Yellowjackets
वेडनेसडे की तरह ही येलोजैकेट्स भी है, जिसमें हॉरर और सस्पेंस का ओवरडोज है। सीरीज में हाई स्कूल गर्ल की कहानी दिखाई जाती है, जो एक प्लेन क्रैश के बाद जंगल में फंस जाती है। ये सीरीज भी जियो हॉटस्टार पर मौजूद है।
The Midnight Club
नेटफ्लिक्स पर साल 2022 में हॉरर वेब सीरीज रिलीज हुई थी जिसका नाम द मिडनाइट क्लब है। इस सीरीज का पहला सीजन ही रिलीज किया गया है, जिसे IMDb पर 6.5 की रेटिंग मिली है। इस सीरीज में टीन एज ग्रुप दिखाया गया है, जो रोज आधी रात को डरावनी कहानियां सुनते हैं।