SonyLiv Trending Web Series: सोनी लिव पर एक से बढ़कर एक बेहतरीन वेब सीरीज मौजूद हैं। इसी बीच सोनी लिव पर एक नई वेब सीरीज आई है। इस प्लेटफॉर्म पर ये वेब सीरीज हिन्दी समेत 5 भाषाओं में मौजूद हैं। ये सीरीज ने रिलीज होते ही सोनी लिव पर ट्रेंड करने लगी है। हम बात कर रहे हैं तेलुगु वेब सीरीज 'मायासभा' की। इस सीरीज के कुल 9 एपिसोड हैं, जो करीब एक घंटे के हैं। चलिए जानते हैं कि आपको इस सीरीज में क्या कुछ देखने को मिलेगा।
क्या है 'मायासभा'?
'मायासभा' एक काल्पनिक राजनीतिक ड्रामा है जिसमें 2 दोस्तों की राजनीतिक यात्रा को दिखाया गया है, जो एक-दूसरे के दुश्मन बन जाते हैं। इस वेब सीरीज की कहानी आंध्र प्रदेश के राजनीतिक इतिहास से जुड़ी हुई है। इसमें आपको एक्टर से नेता बने एनटी रामाराव, डॉक्टर से राजनेता बने वाईएस राजशेखर रेड्डी और वर्तमान मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू समेत कई राजनेताओं की जिंदगी की झलक इस सीरीज में देखने को मिलेगी।
सीरीज की कहानी
इस सीरीज की कहानी संयुक्त आंध्र प्रदेश के कॉलेज से शुरू होती है, जहां एक किसान का बेटा कृष्णमा नायडू पढ़ाई करता है। इसी कॉलेज में एक शक्तिशाली राजनेता का बेटा रामी रेड्डी भी पढ़ता है। किसी एक घटना की वजह से दोनों की मुलाकात होती है। कुछ ही दिनों में दोनों के बीच गहरी दोस्ती हो जाती है। लेकिन जैसे-जैसे दोनों आगे बढ़ते हैं, उनकी दोस्ती में दरार आने लगती है। इसके बाद कॉलेज के चुनावों में दोनों एक-दूसरे के सामने हो जाते हैं। इस चुनावी चुने की वजह से दोनों की दोस्ती का पान बेस्वाद हो जाता है।
यह भी पढ़ें: फैन का हाथ पकड़ा और सबसे सामने किया Kiss, रणवीर सिंह का Video वायरल
कैसी है वेब सीरीज?
वेब सीरीज में इन दोनों किरदारों ने बताया है कि आखिर कैसे दोस्ती, जाति और राजनीति सभी आपस में टकरा सकते हैं और एक साथ कई लोगों की जिंदगी बदल सकते हैं। ये वेब सीरीज आपको एक पल भी बोर जैसा महसूस नहीं कराएगी। इस सीरीज में सिद्धार्थ, गोलापुडी आदी, दिव्या दत्ता और चैतन्य राव लीड रोल में हैं।