Rajinikanth 6 Powerful Films on OTT: सुपरस्टार रजनीकांत इन दिनों अपनी अपकमिंग एक्शन फिल्म ‘कुली’ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऑडियंस के बीच फिल्म का बज काफी ज्यादा बना हुआ है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही धूम मचा चुका है, अब फिल्म भी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म ‘कुली’ में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, सत्यराज, उपेंद्र राव, आमिर खान और श्रुति हासन जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे। लेकिन अगर आप उनके सच्चे फैन हैं, तो कुली के इंतजार के साथ-साथ आपको रजनीकांत की ये 6 आइकॉनिक फिल्में भी जरूर देखनी चाहिए, जो आज भी क्लासिक मानी जाती हैं।
थलापति (Thalapathi)
साल 1991 में आई इस फिल्म में दोस्ती और दुश्मनी का अनोखा कॉम्बिनेशन देखने को मिलता है। इसमें रजनीकांत ने सूर्या का किरदार निभाया है, जबकि ममूट्टी ने देवराज की भूमिका निभाई। उनके साथ अरविंद स्वामी, अमरीश पुरी और शोभना जैसे कलाकार भी नजर आए। यह फिल्म Airtel Xstream Play पर उपलब्ध है।
थिल्लू मुल्लू (Thillu Mullu)
रजनीकांत की कॉमिक टाइमिंग देखने लायक है। साल 1981 में आई इस कॉमेडी फिल्म में वह चंद्रन के किरदार में नजर आते हैं, जो छुट्टी पाने के लिए अपने बॉस से झूठ बोलता है और पकड़े जाने पर अपनी नौकरी बचाने की कोशिश करता है। इस फिल्म में माधवी, नागेश और विसु जैसे कलाकार भी हैं। यह फिल्म Airtel Xstream Play और Aha पर उपलब्ध है।
आरिलिरिंधु अरुवथु वरई (Aarilirunthu Arubathu Varai)
1979 में रिलीज़ हुई यह फिल्म एक इमोशनल ड्रामा है। इसमें रजनीकांत ने ‘संथानम’ का किरदार निभाया है, जो अपने भाई-बहनों की पढ़ाई के लिए संघर्ष करता है। फिल्म में जयलक्ष्मी, चो और थेंगई श्रीनिवासन भी नजर आते हैं। यह फिल्म Airtel Xstream Play पर उपलब्ध है।
बाशा (Baashha)
1995 में रिलीज़ हुई इस फिल्म में रजनीकांत ने मणिकम का रोल निभाया है। अंडरवर्ल्ड बैकग्राउंड पर बनी यह फिल्म उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई। इसमें नगमा, रघुवरन और विजयकुमार जैसे कलाकार भी हैं। इस फिल्म का हिंदी डब्ड वर्ज़न JioCinema पर उपलब्ध है।
पदयप्पा (Padayappa)
पदयप्पा 1999 को तमिल नववर्ष की पूर्व संध्या पर रिलीज़ किया गया था। फैमिली ड्रामा के साथ पावरफुल डायलॉग्स और रजनीकांत की दमदार एक्टिंग इस फिल्म को खास बनाती है। रजनीकांत ने आरु पदयप्पा का किरदार निभाया है। रम्या कृष्णन और सौन्दर्या, जबकि लक्ष्मी, राधा रवि, नास्सर और अब्बास भी इस फिल्म में नज़र आते हैं। ये फिल्म Youtube पर उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें: Netflix पर 8 एपिसोड का KDrama, प्यार करना सिखाएंगे Goblin स्टार, जरूर देखें
शिवाजी – द बॉस (Shivaji – The Boss)
2007 में आई ये फिल्म पूरी तरह एंटरटेनमेंट पैकेज है। फिल्म में रजनीकांत और श्रिया सरन के साथ सुमन, विवेक, मणिवन्नन और रघुवरन भी अहम भूमिकाएं निभाते दिखाई दे रहे हैं। फिल्म को हिन्दी में भी डब कर 2010 में रिलीज किया गया था। फिल्म अमेज़न प्राइम वीडियो, जी5 और अमेजन एमएक्स प्लेयर पर उपलब्ध है।
रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ का इंतजार सभी को है, लेकिन इससे पहले आप उनकी इन दमदार फिल्मों को देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं। इन फिल्मों ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड बनाए, बल्कि फैन्स के दिलों में भी खास जगह बनाई। अब देखना ये होगा कि ‘कुली’ इन सब पर कितनी भारी पड़ती है।