बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड एक्शन फिल्म वॉर-2 को लेकर फैंस का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है। साल 2019 में टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन की वॉर बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थी। अब इसके सीक्वल में ऋतिक के अपोजिट साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर नजर आएंगे। यह फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड डेब्यू भी होगी, जिसके लिए वह खास तैयारी कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के सेट से एक फाइटिंग सीन का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
इंटरनेट पर लीक हुई एक्शन सीक्वेंस की क्लिप
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो क्लिप वायरल हुई है। इसमें ऋतिक रोशन कटाना तलवार लिए एक वॉर जोन जैसी जगह पर खड़े दिखाई दे रहे हैं। बैकग्राउंड में जलती हुई आग और युद्ध जैसा माहौल नजर आता है। फैंस मान रहे हैं कि यह फिल्म वॉर-2 के एक एक्शन सीन का हिस्सा हो सकता है। इसमें ऋतिक के किरदार की शानदार एंट्री का अंदाजा लगाया जा रहा है।
Leaked picture of #HritikRoshan from War 2
Somebody’s cooking. pic.twitter.com/6cAMYOvneU
— Let’s Talk TV|Latest Updates (@letstalktv___) May 3, 2025
एंट्री सीन में तलवारबाजी का होगा जबरदस्त अंदाज?
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर-2 में ऋतिक रोशन का इंट्रोडक्शन सीन एक जापानी मठ में जबरदस्त तलवारबाजी के साथ होगा। यह एक्शन सीक्वेंस मुंबई के अंधेरी स्थित एक विशाल सेट पर शूट किया गया है। वायरल क्लिप इसी सीन की झलक है, जो फिल्म की कहानी का बड़ा स्पॉयलर साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: रोते हुए बाबिल खान का वीडियो वायरल, बॉलीवुड को बताया ‘नकली’, बाद में वीडियो किया डिलीट
फैंस के बीच बढ़ा उत्साह
वीडियो के लीक होते ही सोशल मीडिया पर फैंस का उत्साह चरम पर है। सभी ऋतिक के इस जबरदस्त एक्शन अवतार को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं और फिल्म से जुड़ी और भी जानकारियों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वॉर-2 यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसे आदित्य चोपड़ा प्रोड्यूस कर रहे हैं। यह फिल्म 15 अगस्त 2025 को नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: मां बनने की तैयारी के साथ कियारा का मेट गाला 2025 में डेब्यू, दिलजीत ने भी दिखाई झलकियां