Monday, 20 January, 2025

---विज्ञापन---

Bigg Boss 18 हारने के बाद Vivian Dsena का पहला पोस्ट, बोलें- ‘मैं माफी चाहता हूं…’

Vivian Dsena First Post: बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद विवियन डीसेना ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट डाला है, जिसमें वो अपने फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

vivian dsena
vivian dsena file photo

Vivian Dsena First Post: टीवी एक्टर विवियन डीसेना के फैंस इस बात से दुख हैं कि विवियन बिग बॉस 18 की ट्रॉफी जीतने के एक कदम दूर रह गए। विवियन टीवी के पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं और ऐसे में बिग बॉस 18 में उनकी जीत का उनके फैंस काफी दावा कर रहे थे, लेकिन करणवीर मेहरा के बेहतरीन गेम के आगे विवियन हार गए। बिग बॉस 18 के फिनाले के बाद विवियन डीसेना ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट डाला है, जिसमें वो अपने फैंस से माफी मांगते नजर आ रहे हैं।

यह भी पढे़ं: Vivian Dsena हारे Bigg Boss 18, ट्रॉफी से चूकने के 5 बड़े कारण

विवियन डीसेना का पहला पोस्ट (Vivian Dsena First Post)

बिग बॉस 18 हारने के बाद विवियन डीसेना ने सोशल मीडिया हैंडल पर पहला इमोशनल पोस्ट किया है। विवियन ने एक्स अकाउंट पर नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने लिखा है, ‘मेरे प्यारे फैन्स, मुझ पर विश्वास करने और निस्वार्थ प्यार और समर्थन देने के लिए मैं तहे दिल से आपका शुक्रिया अदा करता हूं। मैंने आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश की है और अगर मेरी वजह से आपको कोई दुख पहुंचा है तो मैं माफी चाहता हूं। मैं आपकी सारी भावनाओं को महसूस कर सकता हूं; आपकी भावनाओं का यह उफान देखकर मैं भी इमोशनल हो गया हूं।’

विवियन ने फैंस से कहा शुक्रिया (Vivian Dsena First Post)

विवियन डीसेना ने फैंस से माफी मांगने के अलावा उनको सपोर्ट करने के लिए शुक्रिया भी अदा किया है। विवियन ने आगे लिखा, ‘मैं बेहद खुश हूं और आप सभी को अपने साथ पाकर गर्व महसूस कर रहा हूं। मैं वादा करता हूं कि मैं कड़ी मेहनत करूंगा और हर तरह से आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा। आप सभी मेरा परिवार और मेरी सबसे बड़ी ताकत हैं। मैंने अपनी लाइफ में जो कुछ भी हासिल किया है, वह सिर्फ आपकी वजह से है। मैं अपने फैन्स का बहुत बड़ा फैन हूँ। आप सभी को मेरा सलाम।’

करणवीर मेहरा बने विनर 

बिग बॉस 18 की ट्रॉफी करणवीर मेहरा जीते हैं, जिन्हें जनता का लाडले का टैग मिला था। करणवीर इस शो को मास्टरमांइड भी कहलाए और आखिरी में अपने दमदार गेम के बल पर वो शो जीत गए। विवियन डीसेना टॉप 2 में पहुंचे थे, लेकिन वो इस सीजन की ट्रॉफी अपने घर नहीं ले जा पाए।

यह भी पढे़ं: Bigg Boss 18 जीतने के बाद सबसे पहले कहां गए Karan Veer Mehra? वायरल हुआ वीडियो

First published on: Jan 20, 2025 05:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.