TrendingEntertainment NewsBollywood NewsLatest NewsTrending News

---Advertisement---

R. Madhavan के को-स्टार का अचानक निधन, सबको हंसाने वाले एक्टर ने दुनिया को कहा अलविदा

Visheshwara Rao Passes Away: जाने-माने एक्टर आर माधवन की फिल्म 'इवानो ओरुवन' के को-एक्टर विश्वेश्वर राव का अचानक निधन हो गया है।

image credit: e24 Visheshwara Rao passes away at 64
Visheshwara Rao Passes Away: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से एक दुखद खबर सामने आई है। तमिल के जाने-माने अभिनेता विश्वेश्वर राव (Visheshwara Rao) का निधन हो गया है। एक्टर ने चेन्नई के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में 2 अप्रैल को आखिरी सांस ली। कैंसर के कारण एक्टर की मौत हुई है और उनकी अचानक मौत से साउथ सिनेमा में मातम पसर गया है और उनके फैंस को गहरा सदमा लगा है।

कब हुआ एक्टर का निधन

तमिल फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाने के लिए फेमस एक्टर विशेश्वर राव (Visheshwara Rao Dies) का 2 अप्रैल को चेन्नई के एक प्राइवेट अस्पताल में निधन हो गया है। विशेश्वर राव ने कैंसर के चलते दुनिया को अलविदा कहा है। जानकारी के मुताबिक, एक्टर लंबे समय से कैंसर जूझ रहे थे और उनका काफी टाइम से इलाज चल रहा था।

कब होगा अंतिम संस्कार

तमिल फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी एक्टिंग का हुनर दिखाने वाले विशेश्वर राव का आज देर शाम अंतिम संस्कार होगा। सपोर्टिंग रोल और अपने कॉमेडी भरे किरदारों से विशेश्वर राव ने इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। वैसे तो उन्होंने कई फिल्मों काम किया है, लेकिन एक्टर आर माधवन की फिल्म 'इवानो ओरुवन' में अपने किरदार के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं।

कैसा रहा एक्टिंग करियर

गौरतलब है कि विशेश्वर राव ने अपने करियर की शुरुआत महज छह साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साउथ सुपरस्टार और विक्रम की फिल्म पीथमगन में लैला के पिता के किरदार से उन्हें पॉपुलैरिटी मिली थी। लैला के लोकप्रिय डायलॉग 'लूसा पा नी' के साथ फिल्म का जेल सीन एक्टर का सबसे मशहूर सीन है, जिसके लिए उन्हें खूब सराहा भी गया था। इसके अलावा उन्होंने बॉलीवुड से साउथ सिनेमा में अपने अभिनय का हुनर दिखाने वाले एक्टर आर माधवन की फिल्म 'इवानो ओरुवन' में दुकानदार के किरदार से भी बहुत पॉपुलैरिटी हासिल की थी। यह भी पढ़ें: Johnny Sins संग Ranveer Singh ने फिर मिलाया हाथ, वायरल वीडियो देख यूजर्स बोले- चमत्कार

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.