Viral Video: इन दिनों सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रहा है। इस वीडियो क्लिप में साउथ की एक्ट्रेस ऐश्वर्या राजेश एक पुलिस वाले को सबक सिखाने के लिए वो काम करती है जिसे देख आप भी तारीफ किए बिना रह नहीं पाएंगे। साउथ की फिल्म का एक सीन है जो जिसे अब तक 1.4 मिलियन लाइक्स मिल चुके हैं। कैसे एक रेपिस्ट पुलिस वाले को एक आम सी लड़की सबक सिखाती है वो देखने वाली चीज है।
यह भी पढ़ें: एक आइटम नंबर के लिए करोड़ों चार्ज करती हैं ये हसीनाएं
पुलिस वाले का क्या हाल बेहाल (Viral Video)
क्लिप में आप देख सकते हैं कि एक पुलिसवाला आम सी लड़की को अपनी हवस का शिकार बनाने की कोशिश करता है। लेकिन वो लड़की अपनी समझदारी से उसे रोकती है और ऐसा फंसाती है कि उसके लिए ये एक सबक बन जाए। जैसे ही पुलिस वाला उसके साथ इंटीमेट होने की कोशिश करता है तो वो उससे एक रिक्वेस्ट करती है कि उसका रेप कर दो। इस बात सुन पुलिसवाला हैरान हो जाता है।
क्या करती है लड़की?
वो लड़की कहती है कि आप मेरा रेप कर दीजिए मैं इसे बुरा ख्वाब समझकर भूल जाउंगी। और फिर वो अपने आपको बचाने की कोशिश करती है। हालांकि ये सभी प्री प्लान होता है और उस लड़की की मां पुलिसवालों की मदद से उस जगह पर पहुंच जाती है। वो लड़की अपने प्लान में कामयाब हो जाती है और पुलिस वाले से कहती है को अपने प्लान के बारे में बताती है जिससे पुलिस वाले के होश उड़ जाते हैं।
पुलिसवाला चलता है फिर एक चाल
लड़की थाने पहुंचती है तो पुलिसवाला वहां मौजूद ऑफिसर को फोन करता है और अपनी एक और चाल चलते हुए कहता है कि कार की तलाशी करो अगर कुछ मिले तो उन्हें वहीं मार दो।
लड़कियों के लिए एक सबक
इस वायरल वीडियो से हर लड़की को सबक लेना चाहिए कि समझदारी और हिम्मत से काम करने से कोई भी मुसीबत का सामना किया जा सकता है। साथ ही उन लोगों को भी सबक लेना चाहिए की लड़कियों को सिर्फ भोग की वस्तु मानते हैं।