Actor Birthday Special: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री जितनी बड़ी है, उसमें काम करने वाले एक्टर्स की कहानी भी उतनी ही अलग और अनोखी होती है. इस इंडस्ट्री के कई एक्टर ऐसे हैं जिनको आगे बढ़ाने में उनकी फैमिली उन्हें पूरा सपोर्ट करती है. वहीं, कुछ एक्टर ऐसे होते हैं जिन्हें अपने सपने के लिए लड़ना पड़ता है. आज हम आपके लिए एक ऐसे ही सुपरस्टार एक्टर की कहानी लेकर आए हैं जनके पिता ने एक्टिंग का नाम सुनते ही उनके सिर पर बंदूक तान दी थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने अपना एक्टर बनने का सपना पूरा किया और इंडस्ट्री के सुपरस्टार बने. हम बात कर रहे हैं एक्टर विनोद खन्ना की.
विनोद खन्ना की पढ़ाई
बॉलीवुड एक्टर विनोद खन्ना का जन्म 6 अक्टूबर 1946 को पाकिस्तान के पेशावर में हुआ था. उनके पिता एक टेक्सटाइल बिजनेसमैन थे. विनोद खन्ना एक साइंस के स्टूडेंट थे. पहले वो इंजीनियर बनना चाहते थे, लेकिन उनके पिता का मन था कि वे कॉमर्स लें और बिजनेस की पढ़ाई करके उनका व्यापार बढ़ाएं. इसलिए उन्होंने विनोद का एडमिशन एक कॉमर्स कॉलेज में करवा दिया. वहां विनोद का पढ़ाई में तो मन नहीं लगा, लेकिन कॉलेज में ही उन्होंने थिएटर में काम करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें: Bhojpuri Film: मणि भट्टाचार्य की फिल्म ‘दिल की लगन’ ने बनाया रिकॉर्ड, 2 दिन में मिले इतने मिलियन व्यूज
विनोद खन्ना का एक्टिंग करियर
एक इंटरव्यू में विनोद ने बताया कि एक पार्टी में वो सुनील दत्त से मिले थे. उस समय वह अपनी एक फिल्म में उनके भाई के किरदार के लिए एक नए एक्टर की खोज कर रहे थे. विनोद को देखते ही सुनील दत्त ने उन्हें इस रोल के लिए अप्रोच किया. लेकिन जैसे ही उनके पिता को ये पता चला उन्होंने विनोद पर बंदूक तान दी. उन्होंने कहा कि अगर विनोद ने फिल्मों में एक्टिंग करने की सोची भी तो वो उन्हें गोली मार देंगे. इस समय उनकी मां ने उनका साथ दिया और उनके पिता से विनोद के लिए 2 साल का समय मांगा.
यह भी पढ़ें: भोजपुरी माइथोलॉजिकल फिल्म ‘कंगन माई के’ का टीजर रिलीज, वंडरवुमन के अवतार में दिखीं माही श्रीवास्तव
एक साथ साइन की 15 फिल्में
इसके बाद विनोद मुंबई आए. उन्होंने साल 1968 में आई फिल्म ‘मन का मीत’ से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की. इस फिल्म को दर्शकों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला. इसके बाद एक हफ्ते में ही विनोद ने एक साथ 15 फिल्में साइन कीं। इस दौरान ही उन्होंने अपनी कॉलेज लव गीतांजलि से शादी की, जिनसे उन्हें दो बेटे अक्षय और राहुल खन्ना हैं. एक्टर विनोद खन्ना ने अपने सालों की एक्टिंग में 140 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है.