Vinod Dondale Passed Away: मनोरंजन जगत से एक चौंकाने खबर सामने आई है, फिल्म जगत के जाने-माने डायरेक्टर के सुसाइड कर लिया है। कन्नड़ डायरेक्टर विनोद डोंडाले (Vinod Dondale) का निधन हो गया है, उन्होंने अपने घर पर फांसी लगाकर अपनी जान ले ली है। इस खबर से इंडस्ट्री में हर कोई सदमे में है और परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
नहीं रहे डायरेक्टर विनोद डोंडाले
कन्नड़ टेलीविजन इंडस्ट्री की पॉपुलर डायरेक्टर विनोद डोंडाले (Vinod Dondale Passed Away) ने 49 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनिवार को निर्देशक ने नगरभावी स्थित अपने घर पर फांसी लगाकर खुदकुशी की है। डायरेक्टर के अचानक इस कदम से पूरी इंडस्ट्री में मातम पसर गया है।
पुलिस को मिला सुसाइड नोट
इस मामले में पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया विनोद ने नगरभावी के मारुतिनगर स्थित अपने घर पर ही फांसी लगाई है और उनकी डेड बॉडी के पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। उसमें उन्होंने अपनी मौत की जिम्मेदारी लेते हुए खुगखुशी करने के पीछे की वजह का भी खुलासा किया है।
ಕೋಟಿ, ಕೋಟಿ ಸಾಲ ಮಾಡಿದ್ರಾ ಕರಿಮಣಿ ನಿರ್ದೇಶಕ; ವಿನೋದ್ ದೋಂಡಳೆ ಸಾವಿಗೆ ಅಸಲಿ ಕಾರಣವೇನು?#karimaniserial #directordeath #kannadaserials #NeenasamSatish #vinoddondale #Sandalwood #Death #Kannadanews #Newsfirstlive #Newsfirstkannada https://t.co/EVPJViPuRs
— NewsFirst Kannada (@NewsFirstKan) July 20, 2024
सुसाइड के पीछे की वजह आई सामने
पुलिस को जो सुसाइड नोट मिला है, उसमें डायरेक्टर ने बताया है कि वो आर्थिक परेशानियों की वजह से यह कदम उठा रहे हैं। डायरेक्टर अपने पीछे अपने बीवी और 3 बच्चों को अकेला छोड़ गए हैं। डायरेक्टर की मौत पर इंडस्ट्री से जुड़े लोग शोक व्यक्त कर रहे हैं और उनके परिवार को सांत्वना दे रहे हैं।
यह भी पढ़ें: बेटे के बाद जुड़वा बेटियों के पापा बने मशहूर पंजाबी सिंगर, आजतक नहीं दिखाया बीवी का चेहरा