Harshvardhan Rane On Vikrant Massey retirement: बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग के दम पर एक अलग फैनबेस तैयार करने वाले विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए है। ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फेम एक्टर विक्रांत मैसी ने आज अचानक से संन्यास लेने वाली पोस्ट करके सबको चौंका दिया। विक्रांत मैसी के इस फैसले पर अब उनके साथ फिल्म में काम कर चुके एक्टर का शॉकिंग रिएक्शन आया है।
हर्षवर्धन राणे का आया रिएक्शन
विक्रांत मैसी, तापसी पन्नू के साथ ‘हसीन दिलरुबा’ में काम करने वाले एक्टर हर्षवर्धन राणे को लोगों ने बहुत पसंद किया था। इस फिल्म को दर्शकों से बहुत प्यार मिला था, ऐसे में अब विक्रांत के अचानक एक्टिंग से संन्यास लेने वाली पोस्ट पर हर्षवर्धन राणे ने प्रतिक्रिया दी है। विक्रांत के इस फैसले से एक्टर भी काफी शॉक्ड हैं और वो उम्मीद कर रहे हैं कि यह एक पीआर स्टंट हो।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18: घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट हुए 6 कंटेस्टेंट्स, जानें किसने किसे बचाया?
क्या बोले हर्षवर्धन राणे? (Harshvardhan Rane On Vikrant Massey retirement)
हर्षवर्धन राणे ने बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘वो साफ और सधे हुए विचारों वाले शख्स हैं और मैं उनके काम करने के एथिक को मानता हूं। ‘हसीन दिलरुबा’की शूटिंग में उनके एक्टिंग प्रॉसेस को देख चुका है और काफी मानता भी हूं। यही आशा करता हूं कि वो आमिर खान की तरह फिल्ममेकिंग में कमबैक करें। जैसा उन्होंने भी एक्टिंग से रिटायरमेंट के बाद अनाउंस किया था। यह लोग दिग्गज आर्टिस्ट्स हैं और भारत को उनकी मौजूदगी की बेहद जरूरत है। मैं दुआ करता हूं कि ये कोई पीआर एक्टिविटी है, जो किसी फिल्म मेकर ने उनसे जबरदस्ती करवाई है।’
विक्रांत मैसी ने छोड़ी एक्टिंग
विक्रांत मैसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी रिटायरमेंट पोस्ट शेयर करते हुए एक लंबा इमोशनल नोट शेयर किया है। एक्टर ने उसमें लिखा है, ‘नमस्ते, पिछले कुछ साल और उसके बाद का समय अद्भुत रहा है। मैं आप सभी को आपके अमिट समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं। लेकिन जैसे-जैसे मैं आगे बढ़ता हूं, मुझे एहसास होता है कि अब समय आ गया है कि मैं खुद को फिर से संभालूं और घर वापस जाऊं। एक पति, पिता और बेटे के तौर पर। और एक अभिनेता के तौर पर भी। तो 2025 में हम एक-दूसरे से आखिरी बार मिलेंगे। जब तक समय सही न लगे। पिछली 2 फ़िल्में और कई सालों की यादें। फिर से शुक्रिया। हर चीज़ के लिए और बीच में जो कुछ भी हुआ उसके लिए। हमेशा के लिए ऋणी रहूंगा।’
यह भी पढ़ें: ‘अपोलीना’ कौन? जो मिटाएगी पिता के दामन के दाग, इन हिट शोज में आ चुकी हैं नजर