The Sabarmati Report Kanguva Box Office Collection Day 2: विक्रांत मैसी , राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा की द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। इस फिल्म ने स्लो ओपनिंग की थी। लेकिन फिल्म रिलीज के दूसरे दिन कमाई में उछाल देखा गया है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट रियल घटना पर बेस्ड है। धीरज सरना के डायरेक्शन में बनी फिल्म का फैंस को लम्बे समय से इंतजार था। वहीं अगर बात करें तो फिल्म कंगुवा रिबर्थ पर बेस्ड है। इस फिल्म में सुर्या और बॉबी देओल ने लीड रोल किया है। दोनों फिल्मों के कमाई के आंकड़े जारी कर दिए गए हैं। आइये देखते हैं कि फिल्म कंगुवा और द साबरमती रिपोर्ट ने कितनी बॉक्स ऑफिस कमाई की है।
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2
विक्रांत मैसी की फिल्म द साबरमती रिपोर्ट कई दिनों से चर्चा में बनी हुई थी। रिलीज के बाद फैंस में इस फिल्म का तगड़ा बज देखने को मिल रहा है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट ने ओपनिंग डे पर धीमी शुरुआत के साथ 1.50 करोड़ की कमाई की थी। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की कमाई में दूसरे दिन उछाल देखा गया है। इस फिल्म ने दूसरे दिन 2 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म द साबरमती रिपोर्ट के टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो 3.25 करोड़ की कमाई की है।
फिल्म कंगुवा बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
फिल्म कंगुवा की बात करें तो इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तगड़ी ओपनिंग की थी। इस फिल्म को टोटल पांच भाषाओं में रिलीज किया गया है। ओपनिंग डे पर फिल्म कंगुवा ने 24 करोड़ की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म कंगुवा ने सिर्फ 9.20 करोड़ का ही कलेक्शन किया। वहीं फिल्म कंगुवा के तीसरे दिन की कमाई के बारे में बात करें तो इस फिल्म ने 9. 50 करोड़ की कमाई की है। फिल्म कंगुवा के टोटल 42.75 करोड़ की कमाई की है।
यह भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी की खबरों के बीच पेट के बल गिरीं Seema Haider! फिर हुआ कुछ ऐसा
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट की कहानी
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट गुजरात के गोधरा कांड पर बेस्ड है। 27 फरवरी, 2002 में साबरमती एक्सप्रेस में ये ट्रेन अयोध्या से अहमदाबाद जा रही और इसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे। ये अयोध्या में एक धार्मिक सभा से लौट रहे थे। इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई। इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म द साबरमती रिपोर्ट में इसी घटना को दिखाया गया है।
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट और कंगुवा की स्टार कास्ट
फिल्म द साबरमती रिपोर्ट को धीरज सरना ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में विक्रांत मैसी एक पत्रकार के रोल में नजर आए हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम रोल अदा करते दिखाई दिए हैं। वहीं फिल्म कंगुवा में सूर्या, बॉबी देओल और दिशा पाटनी नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: Govinda के सीने में उठा दर्द, आनन-फानन में छोड़ा रोड शो, हेलीकॉप्टर से मुंबई लौटे ‘चीची’