Vikrant Massey ने एक लड़के को पीटा बुरी तरह, पहुंच गया हॉस्पिटल, जानें पूरी कहानी!
Vikrant Massey Fight Incident
Vikrant Massey Fight Incident: 12वीं फेल एक्टर विक्रांत मेसी आजकल खूब चर्चाओं में हैं। दरअसल, हाल ही में उनका एक कैब ड्राइवर से झगड़ा हो गया। मामला कुछ ऐसा था कि जब वे कब में बैठे थे तो उसके चार्ज कुछ और शो हो रहे थे लेकिन डेस्टिनेशन पर पहुंचते ही चार्ज बदल गए। ऐसे में विक्रांत ने कैब ड्राइवर से झगड़ा किया और कैब का किराया बढ़ने पर इस पर बहस की। लेकिन ये झगड़ा उनकी इनड्राइव कैब बुकिंग ऐप के प्रमोशन का एक हिस्सा था जिसकी टैग लाइन है 'अब ऐप की नहीं, आपकी चलेगी'। लेकिन हम यहां इस मामले की बात नहीं कर रहे हैं। हम एक ऐसे किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें Vikrant Massey ने एक लड़के को असल में बुरी तरह से पीटा था, जिससे कि वह अस्पताल पहुंच गया था। जानें, क्या है पूरा मामला, कौन था यह लड़का।
इंटरव्यू में कही थी यह बात
कुछ महीने पहले ही विक्रांत मेसी ने UNFILTERED by Samdish को एक एक्सक्लूसिव इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने अपनी असल जिंदगी से जुड़े कई बातों का खुलासा किया। ऐसे में जब समदिश ने विक्रांत से पूछा कि क्या कभी उन्हें किसी पर गुस्सा आया है? या किसी को बहुत बुरी तरह से पीटा है? तो इस बारे में विक्रांत ने स्कूल में लंच के दौरान का एक किस्सा याद किया, जब वे 10वीं क्लास में थे। उन्होंने कहा कि लंच में किसी बात को लेकर उनके स्कूल के एक लड़के से झगड़ा हो गया था और वह झगड़ा इतना बढ़ गया कि उन्होंने उस लड़के को बहुत जोर से मारा जिससे कि वो वहीं बेहोश हो गया और उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। हालांकि विक्रांत मेसी इस बात को बताते हुए काफी भावुक हो गए लेकिन उन्होंने पीटने की वजह नहीं बताई।
छोड़ दिया कराटे करना
हालांकि बाद में विक्रांत को पता चला था कि उस लड़के को एपिलेप्सी यानी मिर्गी के दौरे पड़ते थे। इस बात से विक्रांत मेसी को बहुत ज्यादा आत्मग्लानि हुई और वह इतना गिल्ट में आ गए कि उन्होंने कराटे करना ही छोड़ दिया। इतना ही नहीं, इस घटना के बाद से दोबारा उन्होंने कभी किसी से झगड़ा नहीं किया। यहां तक कि बेशक, वह मारपीट के दौरान लोगों से पिटकर आ जाते थे लेकिन किसी पर दोबारा हाथ नहीं उठाया। विक्रांत को आज भी उस घटना को लेकर बहुत गिल्टी फील होता है। उन्हें लगता है कि उस लड़के को नहीं पीटना चाहिए था, वो उनकी बहुत बड़ी भूल थी। उस घटना के बाद से विक्रांत के जीवन में और उनके बिहेवियर में भी बहुत बदलाव आए।
ये भी पढ़ें: क्या सचमुच विक्रांत मेसी ने झगड़ा किया कैब ड्राइवर से? : Fact Check
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.