बॉलीवुड फेमस डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने हाल ही में अपनी हेल्थ को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि उन्हें मायोसिटिस से मिलती-जुलती एक बीमारी का सामना करना पड़ रहा है, जो कि एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु की बीमारी की तरह ही है। इसके अलावा, विक्रम भट्ट ने दीपिका पादुकोण की सराहना करते हुए कहा कि वह मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं। आइए जानते हैं कि विक्रम भट्ट ने और क्या खुलासा किया है।
कौन सी बीमारी से जूझ रहे हैं विक्रम भट्ट ?
फेमस डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने हाल ही में एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें मायोसिटिस नामक ऑटोइम्यून बीमारी है। यह वही बीमारी है जिससे साउथ एक्ट्रेस सामंथा रूथ प्रभु भी जूझ रही हैं। विक्रम भट्ट ने कहा कि इस तरह की बीमारियों के बारे में खुलकर बात करना बेहद जरूरी है, ताकि लोग जागरूक हो सकें और इससे जूझ रहे बाकी के लोगों को भी हिम्मत मिले।
दीपिका पादुकोण और सामंथा से मिली प्रेरणा
विक्रम भट्ट ने एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सामंथा रूथ प्रभु की तारीफ करते हुए कहा कि ये दोनों अपनी हेल्थ पर खुलकर बात करती हैं, जिससे लोगों को प्रेरणा मिलती है। उन्होंने कहा, “डिप्रेशन के बारे में बात करने वाली पहली स्टार दीपिका पादुकोण थीं। उन्होंने ‘लिव लव लाफ फाउंडेशन’ की शुरुआत की, जिससे मेंटल हेल्थ के प्रति जागरूकता बढ़ी।”
यह भी पढ़ें: एक्टर अपने दोस्त की बीवी को कर रहा डेट, आमिर खान से है खास कनेक्शन, जानें कौन?
यूथ को दिया ये खास मैसेज
विक्रम भट्ट ने यूथ में बढ़ती चिंता और मानसिक तनाव के लिए सोशल मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपनी आर्थिक स्थिति और लाइफस्टाइल की तुलना दूसरों से करने लगे हैं, जिससे वे मानसिक तनाव का शिकार हो रहे हैं। उन्होंने माता-पिता से अपील की कि वे अपने बच्चों की सोशल मीडिया से दूर रखें और उनके व्यवहार में आ रहे बदलावों को गंभीरता से लें।
विक्रम भट्ट वर्कफ्रंट
विक्रम भट्ट के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनकी नई थ्रिलर फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ रिलीज के लिए तैयार हैं। इस फिल्म में अनुपम खेर, ईशा देओल और इश्वाक सिंह लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म 21 मार्च, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: गोविंदा के डांस का उड़ाया मजाक, आज भी याद कर पछताते हैं आदि ईरानी