TrendingKBC 16Bigg Boss 18

---Advertisement---

इन फिल्मों को पछाड़ विक्की कौशल के करियर की टॉप ओपनर बनी Bad Newz, पहले दिन की मोटी कमाई!

Vicky Kaushal Biggest Opening\ Ashwani Kumar: विक्की कौशल स्टारर 'बैड न्यूज़' ने पहले दिन शानदार ओपनिंग की है और इस फिल्म ने उनकी ही फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के फर्स्ट डे कलेक्शन को पछाड़ दिया है। इसके साथ ही यह फिल्म विक्की के करियर की पहले दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है।

Vicky Kaushal Biggest Opening\ Ashwani Kumar: 'बैड न्यूज़' के मिले जुले रिव्यूज़ ने ना सही, लेकिन इस फिल्म के फर्स्ट डे - फर्स्ट शो के बॉक्स ऑफिस रिस्पॉन्स ने विक्की कौशल की फिल्म ने उम्मीदों के पार जाने का काम भले ही ना किया हो, लेकिन गिनती के लाखों में आगे बढ़कर उनके करियर की सबसे बड़ी ओपनिंग दे दी है। अब विक्की के लिए कम से कम ये राहत की बात है कि 'बैड न्यूज़' में उनके काम को जबरदस्त तारीफ मिली है और साथ ही पहले दिन यानि 19 जुलाई को 8.62 का ओपनिंग डे कलेक्शन दे दिया है।

'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को छोड़ा पीछे

इससे पहले 4 साल पहले आई  'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' को 8 करोड़ 20 लाख का कलेक्शन मिला था। इसी फिल्म से विक्की कौशल का जोश हाई हुआ था। उरी कहानी ने विक्की कौशल को फिल्म इंडस्ट्री में जमाने के लिए बड़ा रोल निभाया था। इस फिल्म के बाद ही विक्की कौशल के एक्टिंग करियर का सूरज चमका था।

आलिया भट्ट स्टारर 'राजी'

साल 2018 में रिलीज हुई विक्की कौशल की फिल्म 'राज़ी' को 7 करोड़ 53 लाख की ओपनिंग लगी थी। इस फिल्म में भी विक्की के काम को खूब सराहा गया था। भले ही मूवी में विक्की मेल लीड हों, लेकिन सच तो ये ही 'राज़ी' , आलिया भट्ट के स्टारडम पर चली फिल्म थी। आलिया भट्ट के करियर की गाड़ी आगे बढ़ाने में  'राज़ी' का सबसे बड़ा हाथ रहा है और उसके बाद ही आलिया की एक्टिंग को लोग सीरियस लेने लगे थे। यह भी पढ़ें: क्या बेटे से मिलने को तरस जाएंगे Hardik Pandya? तलाक के बाद विदेश में जा बसीं Natasa Stankovic

'सैम बहादुर' फर्स्ट डे कलेक्शन

पिछले साल रिलीज़ हुई सैम बहादूर को 6 करोड़ 25 लाख की ओपनिंग लगी थी। सैम बहादुर – इंडिया के पहले फील्ड मार्शल – सैम मानेकशॉ पर बनी फिल्म थी, इस फिल्म को राज़ी की डायरेक्टर – मेघना गुलज़ार ने बनाया था। सैम बहादुर में भी विक्की के काम की ज़बरदस्त तारीफ़ हुई थी, लेकिन फिल्म ओपनिंग और कलेक्शन दोनो में पिछड़ गई थी।

'ज़रा हटके ज़रा बचके' 

2023 में ही विक्की कौशल की सारा अली खान के साथ आई फिल्म – 'ज़रा हटके ज़रा बचके' को 5 करोड़ 49 लाख का कलेक्शन लगा। विक्की कौशल के लिए धर्मा प्रोडक्शन की फिल्म – बैड न्यूज़ का हिट होना बेहद जरूरी है, क्योंकि उनके साथ प्लान हुई बड़ी फिल्म होल्ड पर चली गई है और टू हीरो फिल्म्स जैसे कि – 'लव एंड वॉर' में विक्की, आलिया और रणबीर जैसे स्टार्स भी हैं। फिलहाल तो लग रहा है कि वीकेंड तक – 'बैड न्यूज़' 30 से 32 करोड़ की ओपनिंग दे देगी, जो प्रोड्यूसर्स के लिए – एवरेज फिल्म और विक्की कौशल जैसे बेहतरीन एक्टर के स्टारडम मीटर के लिए – रेड सिग्नल है।   यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी दिल के करीब हैं सुष्मिता सेन समेत ये 5 सेलेब्स, सलमान खान टॉप पर

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.